

जमशेदपुर। मौसम विभाग की यह चेतावनी है कि आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही चांडिल डैम के जलस्तर बढऩे से दो दिनों पूर्व ही डैम के दो गेट आधा मीटर खोल दिए थे। यही कारण है कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए शहर के तीनों ही नगर निकायों के नदी किनारे की बस्तियों के लोगों को सचेत कर दिया गया है। सरकारी भवनों, सामुदायिक भवनों में जरूरत पडऩे पर लोगों को ठहराने के लिए चिह्नित किए गए हैं।


जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इसके लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है। कदमा इलाके का देखभाल के लिए सिटी मैनेजर अंबुज कुमार, भुइयांडीह रवि भारती, सोनारी संदीप कुमार, बारीडीह सोनल ङ्क्षसह के अलावा चारों सिटी मैनेजर को सहयोग करने के लिए चार सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ ही सभी सुपरवाइजर को लगाया गया है।


वहीं दूसरी ओर जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने भी संभावित बाढ़ के मद्देनजर टीम का गठन कर दिया है। दूसरी ओर बाढ़ के मद्देनजर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी

रविंद्र गागराई, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा के साथ 20 सरकारी भवनों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक टीम का गठन की जाएगी, जो जरूरत पर बाढ़ प्रभावितों को मदद करेगी।



सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त