झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रासायनिक आपदा से बचाव हेतु जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टाटा स्टील के सहयोग से किया मॉक ड्रिल

*बिष्टुपुर स्थित जिंजर होटल था मॉक ड्रिल का प्रस्तावित स्थल, जिंजर होटल से टीएमएच तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर*

*गैस रिसाव की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन हुआ सजग, जिला उपायुक्त ने सीसीआर से संभाला मोर्चा, प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, डीएसपी सीसीआर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने ट्रैफिक रोककर ग्रीन कॉरिडोर बनाने की कार्रवाई शुरू की जिला के नोडल अपर उपायुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी के साथ घटनास्थल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर मोर्चा संभाला*

जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने मॉक ड्रिल को लेकर बताया कि इस पूरे अभ्यास में मीडिया को लगातार जिला प्रशासन द्वारा ब्रीफ किया जाता रहा ताकि जनता में किसी तरह की असमंजस एवं अफवाह की स्थिति उत्पन्न नहीं हो उपायुक्त ने बताया कि जब हमने एक दूसरे से(पदाधिकारियों) इस घटना को लेकर जानकारी साझा किया तो बिल्कुल वास्तिवक घटना मानते हुए किया ताकि आकस्मिक स्थिति में जिला प्रशासन किस तरह रिस्पॉन्ंड करेगा इसकी सटीक जानकारी मिल सके । उन्होनें बताया कि पूरे मॉक ड्रिल में पदाधिकारियों का अच्छा समन्वय सामने आया साथ ही कुछ कमियां भी पाई गई जिसे दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी

*▪️घटनाक्रम की विवरणी निम्नवत है-*

1. पूर्वाह्न 11 बजे टाटा स्टील के चीफ ऑफ सिक्योरिटी द्वारा जिला उपायुक्त और इंसिडेट कमांडर सूरज कुमार को गैस रिसाव की सूचना दी गई । उन्होने जिला उपायुक्त को हवा का बहाव तथा प्रभावित क्षेत्र को लेकर जानकारी दी कि जिंजर होटल से राम मंदिर का इलाका गैस रिसाव के संभाव्य प्रभावित क्षेत्र में है

2. घटना की जानकारी मिलते ही जिला उपायुक्त द्वारा प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा तीनों शहरी नगर निकाय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया ।

3. जिला उपायुक्त द्वारा सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीसी, एडीएम को घटनास्थल की तरफ कूच करने का निर्देश दिया गया साथ ही सिविल सर्जन को तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आकस्मिक स्थिति के लिए तत्काल 500 फूड पैकेट तैयार कराने तथा नगर निकाय पदाधिकारियों को उनके पोषक क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंटर की उपलब्धता जांचते हुए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया

4. जिला उपायुक्त द्वारा मुख्य सचिव झारखंड, आपदा सचिव झारखंड और एनडीआरएफ टीम को घटना को लेकर सूचित किया गया ।

5. मॉक ड्रिल के नोडल पदाधिकारी अपर उपायुक्त द्वारा डीएसपी ट्रैफिक, बिष्टुपुर थाना, सिविल सर्जन और एनडीआरएफ के उच्चाधिकारी को सूचित किया गया ।

6. पूर्वाहन 11:05 बजे सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी सीसीआर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने ग्राउंड पर मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक रूकवाया तथा जिंजर होटल से टीएमएच तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की कार्रवाई शुरू की गई । अपर उपायुक्त और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे ।

7. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बस/ऑटो/ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को सूचित करते हुए गैस रिसाव के घटनास्थल औरजिला प्रशासन द्वारा की गई ट्रैफिक व्यवस्था, ग्रीन कॉरिडोर को एक्सटेंड करने को लेकर सूचित किया गया ।

8. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही सबसे पहले पूर्वाह्न 11:15 बजे टाटा स्टील की ईआरटी टीम फायर ब्रिगेड के साथ जिंजर होटल स्थित घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होने कोल्ड जोन से सबसे पहले प्रभावित लोगों को बाहर निकालना शुरू किया ।

9. पूर्वाहन 11:15 बजे तक जिला उपायुक्त ने साकची थाना स्थित सीसीआर पहुंचकर मोर्चा संभाला तथा पूरे घटनाक्रम पर सतत निगरानी रखते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे ।

10. पूर्वाहन 11:16 जेएनएसी के प्रचार वाहन से लोगों को गैस रिसाव को लेकर सूचित करना शुरू किया गया ।

11. पूर्वाह्न 11:25 बजे घटनास्थल स्थित जिंजर होटल से कोल्ड जोन से कम प्रभावित लोगों को निकालकर दो एंबुलेंस से टीएमएच भेजा गया ।

12. पूर्वाह्न 11:28, 11:33 बजे पुन: एंबुलेंस से गैस से प्रभावित लोगों को टीएमएच भेजा गया ।

13. पूर्वाह्न 11:35 बजे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा मीडिया के माध्यम से आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431301355, 8987510050 जारी किया गया जिससे उनके परिजन अगर घटनास्थल पर फंसे हों तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकें तथा उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके ।

14. 11:35 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, तथा जन साधारण को अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करने का सुझाव माइक सिस्टम से देना शुरू किया । एनडीआरएफ की टीम वार्म जोन और हॉट जोन में प्रवेश करती है तथा जिंजर होटल के छत से लोगों को रस्सी के सहारे(High Rise Building Evacuation) बाहर निकालना शुरू किया गया ।

15. पूर्वाहन 11:46 व 11:52 में तीन और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी । एनडीआरएफ की टीन ने वार्म जोन और हॉट जोन से प्रभावित लोगों को निकालकर टीएमएच भेजना शुरू किया ।

16. अपराह्न 12:01 बजे जिला उपायुक्त सीसीआर से घटनास्थल स्थित जिजर होटल पहुंचे तथा वस्तुस्थिति से अवगत हुए तथा लगातार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे ।

17. सभी प्रभावित दस लोगों को जिंजर होटल से निकालने के पश्चात अपराह्न 12:09 बजे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर दिया गया ।

*मॉक ड्रिल समाप्ति के पश्चात एनडीआरएफ हेड, सिक्योरिटी हेड टाटा स्टील, प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी और जिला उपायुक्त द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया से साझा की गई। मॉक ड्रिल के दौरान क्या कमियां पाई गई इसकी जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त द्वारा निम्नांकित बातें बताई गई*

आज जिला समहारणालय मे डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘पोषण ट्रैकर’ हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एंव सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी । इस प्रशिक्षण मे पोषण ट्रैकर ऐप डाउनलोड कराते हुए लाभुको के डाटा की प्रविष्टि की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि अगामी एक मार्च से सेविकाओ द्वारा लाभुको का डाटा इस ऐप मे इंट्री किया जा सके।
पोषण ट्रैकर 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए एक बहुमंत्रीय अभिसरण मिशन है।
*Poshan Tracker app Features*
1. कुपोषण को दूर करने की दिशा में योगदान देने वाली विभिन्न योजनाओं की मैपिंग
2. एक बहुत मजबूत अभिसरण तंत्र की शुरुआत
3. आईसीटी आधारित रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम
4. लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करना
5. आईटी आधारित उपकरणों का उपयोग करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (AWWs) को प्रोत्साहित करना
6. AWW द्वारा उपयोग किए गए रजिस्टरों को समाप्त करना
7. आंगनवाड़ी केंद्रों (AWCs) में बच्चों की ऊंचाई का मापन
8. सोशल ऑडिट
9. अन्य लोगों के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण पर उनकी भागीदारी के लिए जन-आंदोलन के माध्यम से जनसामान्य को शामिल करते हुए पोषण संसाधन केंद्र की स्थापना की गई*

आज राखा काॅपर स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मुसाबनी में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह -अंचलाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी एवं परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता प्रशांत हेम्ब्रम द्वारा किया गया। परीक्षा में छात्राओं को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष निर्देश वार्डन को दिया गया एवं समय-समय पर पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त भोजनालय में भोजन की गुणवक्ता की जांच की गई जिसमें भोजन की गुणवक्ता ठीक नहीं होने के कारण वार्डन पर नाराजगी जाहिर करते हुए भोजन की गुणवत्ता अच्छा करने को कहा गया तथा विद्यालय की साफ-सफाई सही तरीके से रखने के लिए वार्डन को निर्देश वार्डन को दिया गया

*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के अध्यक्षता में जिला अग्रणी प्रबंधक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की उपस्थिति में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैठक किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार रांची के द्वारा दोनों योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को दी गई एवं बैंक वाइज लंबित आवेदनों की जानकारी देते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए स्वीकृत एवं संवितरण करने का अनुरोध किया गया।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम घटक में अब तक 180 से ज्यादा आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित है इसमें सबसे ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक एवं झारखंड ग्रामीण बैंक में लंबित है लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का अनुरोध किया गया एवं स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लीकेज हेतु लंबित आवेदनों के निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का अनुरोध किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कुल 2875 पथ विक्रेताओं के ऋण आवेदन भरवाने का लक्ष्य दिया गया है विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे करते हुए पथ विक्रेताओं के आवेदन को ऑनलाइन प्रविष्टि कराने का कार्य किए जा रहे है, अब तक 1780 पथ विक्रेताओं के आवेदन की प्रविष्टि हो चुकी है । प्रविष्टि किए गए सभी आवेदनों की स्वीकृति एवं संवितरण यथाशीघ्र करने हेतु उपस्थित बैंकों से अनुरोध किया गया।
कॉरपोरेशन बैंक एवं केनरा बैंक की पीएम स्वनिधि योजना के तहत मैपिंग नहीं होने संबंधी जानकारी जिला अग्रणी प्रबंधक को जानकारी दी गई। जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों से अनुरोध किया गया कि पथ विक्रेताओं के आवेदनों को संवितरण करने के समय ही डिजिटल ट्रेनिंग देते हुए एक रूपए का ट्रांजैक्शन कर संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बैंक वाइज ऋण शिविर का आयोजन कर लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जाय
इस अवसर पर एलडीएम श्री दिवाकर सिन्हा,निर्मल कुमार, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,केनरा बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक ,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक ,यूको बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कॉरपोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य कई बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे*