झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेुत रेलवे स्टेशन में यात्रियों का किया गया कोविड-19 जांच

निदेशक सह संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज, झारखण्ड आदित्य रंजन के द्वारा बोड़ाम प्रखण्ड अंतर्गत बेलडीह पंचायत में 14वें वित्त आयोग से निर्मित योजना बाकदा महतो बस्ती में चापाकल पर जलमिनार का अधिष्ठापन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई । मौके पर कनीय अभियंता से योजना की जांच कराई गई साथ ही योजना पर किए गए भुगतान एवं क्रियान्वन से सम्बंधी जानकारी ली योजना स्थल पर जिला स्तरीय टीम के डी पी एम जिला परिषद राजू झा बोड़ाम प्रखण्ड के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, सहायक अभियन्ता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव बेलडीह, प्रधान कार्यकारी समिति ग्राम पंचायत बेलडीह, लाभुक समिति महतो पाड़ा , ग्रामीण आदि मौजूद थे*

*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार आज कार्यालय मानगों नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में डीजे साउंड सिस्टम व्यापारियों एवं कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक आहूत की गई । इस बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी डीजे बजाने वाले व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य रूप से बताया गया एवं सार्वजनिक स्थल जैसे पुस्तकालय, स्कूल, मंदिर एवं अन्य जगहों पर आवासीय परिसर में दस बजे रात्रि के बाद डीजे साउंड को अनिवार्य रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया एवं बिना अनुमति के डीजे साउंड सिस्टम बजाना कानूनी रूप से अपराध है नगरपालिका अधिनियम 2011 के अंतर्गत दिए गए प्रधान के अनुरूप एवं उल्लंघन करने पर दंडित करने एवं सजा का भी प्रावधान से अवगत कराया गया ।नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन रात्रि दस बजे के बाद डीजे साउंड एवं तीव्र ध्वनि से संबंधित जांच किया जाए।बैठक में नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार राहुल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे *

*कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेुत रेलवे स्टेशन में यात्रियों का किया गया कोविड-19 जांच

कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला स्वास्थ समिति,पूर्वी सिंहभूम द्वारा एक बार फिर से मुंबई, दिल्ली, पुणे एवं अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों की यात्रियों को टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 जांच हेतु कुल 75 यात्रियों का नमूना संग्रह किया गया। साथ ही सभी यात्रियों को रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने का भी निर्देश दिया गया है। जांच दल में कुन्दन कुमार, लैब टक्नीशियन नश्वर मुर्मू, प्रभात सरदार, राजेश साहू तथा शेख जैद उपस्थित थे*

*आज मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत ईचड़ा गांव में भुमि विवाद मामले के निपटारे हेतु अंचलाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी एवं दोनों पक्ष के लोग के अलावे ग्राम उपस्थित हुए। भुमि विवाद मामले में गीता सिंह द्वारा दिया गया दस्तावेज को देखकर अंचलाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक तथा राजस्व कर्मचारी द्वारा बताया गया कि दस्तावेज के अनुसार उक्त जमीन गीता सिंह के ससुर स्व0 मनोहर भुमिज का है।जबकि दुसरे पक्ष द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिया गया और गीता सिंह द्वारा दिया गया दस्तावेज को देखने के लिए अंचल अधिकारी को आवदेन दिया गया। इस पर अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अंचल कार्यालय में चार लोगों को आने को कहा गया जिसे दस्तावेज दिखा देने की बात कही गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य रूपक कुमार मंडल, उप मुखिया तुलसी भकत, अंचल निरीक्षक काजल कुमार सारंगी, राजस्व कर्मचारी कुमार सतिष सिन्हा, अमृत पानीग्राही, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे*

*आज जिला समहारणालय मे डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘पोषण ट्रैकर’ हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एंव सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी । इस प्रशिक्षण में पोषण ट्रैकर ऐप डाउनलोड कराते हुए लाभुको के डाटा की प्रविष्टि की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि अगामी एक मार्च से सेविकाओ द्वारा लाभुको का डाटा इस ऐप मे इंट्री किया जा सके।
पोशन ट्रैकर 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए एक बहु-मंत्रीय अभिसरण मिशन है।

*Poshan Tracker app Features*
1. कुपोषण को दूर करने की दिशा में योगदान देने वाली विभिन्न योजनाओं की मैपिंग
2. एक बहुत मजबूत अभिसरण तंत्र की शुरुआत
3. आईसीटी आधारित रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम
4. लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करना
5. आईटी आधारित उपकरणों का उपयोग करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (AWWs) को प्रोत्साहित करना
6. AWW द्वारा उपयोग किए गए रजिस्टरों को समाप्त करना
7. आंगनवाड़ी केंद्रों (AWCs) में बच्चों की ऊंचाई का मापन
8. सोशल ऑडिट
9. अन्य लोगों के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण पर उनकी भागीदारी के लिए जन-अंडोलन के माध्यम से जनसामान्य को शामिल करते हुए पोषण संसाधन केंद्र की स्थापना

*Poshan Tracker app Download कैसे करें ?*