झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामकृष्ण मिशन वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नाम होगा आरकेएम वोकेशनल कॉलेज कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में लिया गया निर्णय विधायक सरयू राय भी हुए शामिल

रामकृष्ण मिशन वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नाम होगा आरकेएम वोकेशनल कॉलेज कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में लिया गया निर्णय विधायक सरयू राय भी हुए शामिल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित राम कृष्ण मिशन (आरकेएम) वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के शासी निकाय की प्रथम बैठक आज संस्थान के सभाकक्ष में हुई. इसमें संस्थान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सर्वप्रथम संस्थान के नाम में सुधार करते हुए इसका नाम आरकेएम वोकेशनल कॉलेज करने का निर्णय लिया गया. इसके पश्चात कॉलेज में छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने पर चर्चा की गयी. साथ ही बीसीए के अलावा अन्य पाठ्यक्रम की स्वीकृति के लिए प्रयास करने पर विचार-विमर्श किया गया.
बता दें कि यह कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कॉलेज है. यहां फिलहाल बीसीए पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है. बैठक के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने कॉलेज के लैब, क्लास रूम, कैंपस, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण किया औऱ संतुष्ट नजर आये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ मनोज महापात्रा, स्थानीय विधायक सरयू राय, दानदाता प्रतिनिधि दिलीप कुमार भट्टाचार्य, शिक्षाविद् एचपी शुक्ल, आमंत्रित सदस्य पार्थ सारथी चटर्जी एवं स्वामी अमृत रूपानंद जी महाराज उपस्थित थे.