झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के द्वारा आज धरती आबा बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि आदित्यपुर 2 एनआईटी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाया गया

सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के द्वारा आज धरती आबा बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि आदित्यपुर 2 एनआईटी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाया गया
सर्वप्रथम अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लोहा लेने वाले धरती आबा बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर के कांग्रेसी जनों ने धरती आबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उन्हें फूल माला पहनाकर बिरसा मुंडा अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए
इस मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा जी अदम्य साहस, प्रभावी नेतृत्व कर्ता के रूप में अंग्रेजों से लोहा लिया वह अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है! धरती आबा झारखंड के माँ माटी एवं मानुष के भगवान के रूप में सदैव पूजे जाएंगे
प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने कहा कि बिरसा मुंडा एक आंदोलनकारी एवं सफल नेतृत्व कर्ता के रूप में झारखंड समेत देश भर के आदिवासियों के जननायक है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के महामंत्री रामा शंकर पांडे, वरिष्ठ नेता जगदीश नारायण चौबे, जिला महासचिव गंभीर सिंह, जिला सचिव महिला नेत्री वैजयंती बारी, जिला महासचिव कुणाल राय, जिला सचिव प्रकाश मंडल, राजद नेता आर के अनिल जिला सचिव दारा सिंह रवि कुमार राकेश ठाकुर फूलोंत्यासुम संदीप गोप आदि उपस्थित रहे।