झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पटमदा लैम्पस से बीज वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया

पटमदा लैम्पस से बीज वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया विधायक मंगल कालिन्दी जुगसलाई विधानसभा के हाथों किसानों को धान प्रभेद एम०टी०यू० 7029 बीज वितरण किया गया । टोकन के रूप में चार किसानों को 100 किलोग्राम बीज का वितरण किया गया है । इस मौके पर विधायक श्री कालिन्दी ने किसानों को इस सरकारी बीज का सदूपयोग करने को कहा। अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने बीज वितरण से जुड़े विभागीय कर्मियों को किसानों से जमीनी स्तर पर जुड़े रहने का सुझाव दिया ताकि किसान सरकार के योजनाओं का लाभ ले सकें
कृषि विभाग अन्तर्गत इस वर्ष 2023-24 में चलाई जा रही योजना बीज विनिमय एवं वितरण की योजनान्तर्गत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण जाना है। अभी पटमदा लैम्प्स में 40 क्वींटल धान बीज आया है। किसानों के लिए अनुदानित दाम 1,780 रू० प्रति क्वींटल निर्धारित है। लैम्पस से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को ब्लॉक चेन सिस्टम में पहले पंजीकरण करना होगा। यह पंजीकरण प्रखण्ड के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के माध्यम से किया जा रहा है इसके लिए किसान को आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर जाना होगा एवं मोबाइल नं० देना होगा। बीज प्राप्त करते समय मोबाइल में ओटीपी आएगा इसके बाद ही किसान को बीज प्राप्त होगा। विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी रोहिन नक्षत्र से पूर्व बीज मिलने से किसानों में उत्सुकता देखी जा रही है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्प्स के कर्मी, आत्मा कर्मी एवं बीस किसान उपस्थित थे।
*==============================*