झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंचायत राज स्वशासन परिषद द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण मुखिया एवं विभागीय पदाधिकारी को योजना से संबंधित नौ विषय एवं फ्लैगशीप स्कीम, 120 प्रतिशत रूल, एक योजना संकल्प में 50 प्रतिशत अनटाईड फंड का संकल्प, संकल्प थीम में 50 प्रतिशत एक्टिविटी योजना, वीपीआरपी योजना एवं ओन फंड के विस्तृत जानकारी दी गई

120प्रखण्ड सभागार बोड़ाम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में प्रथम दिन छः ग्राम पंचायत को जी0पी0डी0पी0, योजना वितीय वर्ष 2023-24 में योजना का प्रविष्टि करना है, से संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण मुखिया एवं विभागीय पदाधिकारी को योजना से संबंधित नौ विषय एवं फ्लैगशीप स्कीम, 120 प्रतिशत रूल, एक योजना संकल्प में 50 प्रतिशत अनटाईड फंड का संकल्प, संकल्प थीम में 50 प्रतिशत एक्टिविटी योजना, वीपीआरपी योजना एवं ओन फंड के विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकरी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिक, बाल विकास विभाग, अंचल निरीक्षक, कनीय अभियंता विद्युत, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी, पेयजल विभाग के पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज के साथ मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित हुए।
*==============================*

About Post Author