बीते कल से आज बना है
********************
वाहे गुरु, जीसस, अल्ला या,
राम को नित परनाम करो।
अच्छी बातें सफल तभी जब,
कुछ कुछ वैसा काम करो।
हम सब स्वारथ में कुदाल तो,
खुरपी बनना सीख जरा।
कम कर लेना खुद की जरूरत,
बाँट, उसे फिर नाम करो।
सतत कर्म करते रहने से,
इस जीवन को अर्थ मिले।
जो कर सकते, करते रहना,
बैठ नहीं आराम करो।
बीते कल से आज बना है,
और आज से कल होगा।
उलझ के दोनों कल से प्यारे,
आज नहीं बदनाम करो।
मत समझो उपदेश साथियों,
बात सुमन के अनुभव की।
जीवन सजता बस विचार से,
सुबह करो फिर शाम करो।
श्यामल सुमन
सम्बंधित समाचार
मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में जीपीडीपी 2023-24 को लेकर मुखियाओं के साथ प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
चाकुलिया में थीमेटिक जीपीडीपी के निर्माण में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
बीडीओ ने डुमागकोचा सवर गांव को लिया गोद