झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीते कल से आज बना है

बीते कल से आज बना है
********************
वाहे गुरु, जीसस, अल्ला या,
राम को नित परनाम करो।
अच्छी बातें सफल तभी जब,
कुछ कुछ वैसा काम करो।

हम सब स्वारथ में कुदाल तो,
खुरपी बनना सीख जरा।
कम कर लेना खुद की जरूरत,
बाँट, उसे फिर नाम करो।

सतत कर्म करते रहने से,
इस जीवन को अर्थ मिले।
जो कर सकते, करते रहना,
बैठ नहीं आराम करो।

बीते कल से आज बना है,
और आज से कल होगा।
उलझ के दोनों कल से प्यारे,
आज नहीं बदनाम करो।

मत समझो उपदेश साथियों,
बात सुमन के अनुभव की।
जीवन सजता बस विचार से,
सुबह करो फिर शाम करो।

श्यामल सुमन