झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परिवहन सचिव झारखंड सरकार ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का लिया जायजा

परिवहन सचिव झारखंड सरकार ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का लिया जायजा

परिवहन सचिव झारखंड के रविकुमार ने मानगो बस स्टैंड एवं टाटा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मानगो बस स्टैंड में जांच करते हुए दर्जनो बसों में ड्राइवर एवं यात्रियों के मास्क नही पहनने के कारण ब्लैकलिस्ट किया गया। वाहन संख्या JH 05 BS 9969, WB 15 B 5850, JH 09 AC 9969, JH 05 BJ 7753, JH 05 BM 9969, JH05 BP 5540, JH 02R 3390 पर नियमों के अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि बस संचालकों को बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बिना मास्क एक भी यात्री नहीं बैठाने, बिना सैनिटाइजर के बस नही चलाने का निर्देश दिया गया था परंतु यह बसें कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए नहीं मिले। मानगो बस स्टैंड के पश्चात परिवहन सचिव टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन में कोविड जांच के लिये एक ही काउंटर होने के कारण वहां लंबी लाइन लग रही थी जिसको देखते हुए उन्होंने टेस्टिंग काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद थे
*=============================*
*===========================*
आज भी कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मानगो नगर निगम के विभिन्न चौक चौराहा एवं मानगो चौक के आसपास के क्षेत्रों में घूम कर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की जांच की गई । कार्यपालक पदाधिकारी ने मास्क नहीं पहने कई लोगों को फटकार लगाते हुए मास्क पहनने का निर्देश दिया गया और बिना मास्क पहने पाए जाने पर निश्चित तौर पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। कोरोना संक्रमण के बढ़ोतरी को देखते हुए भी लोगों में अब तक जागरूकता नहीं आने से नाराजगी व्यक्त की गई।पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को स्वयं जागरुक होना होगा एवं हमेशा मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अति आवश्यक है। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानसार कार्यालय अधिकारियों के द्वारा आज भी नगर निगम के कई क्षेत्रों में दौरा कर मास्क जांच अभियान चलाया गया एवं लोगों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील की गई। कई प्रतिष्ठानों, शॉपिंग कंपलेक्स ,चौक चौराहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान मानगो चौक, डिमना चौक, डिमना रोड आदि स्थानों पर चलाया गया। जांच अभियान के दौरान
वैसे प्रतिष्ठान एवं दुकान जहां के कर्मियों के द्वारा मास्क नहीं लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जा रहे थे वैसे चार दुकानों में 1200 रुपए जुर्माना वसूला गया।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया चलाए जाने वाले अभियान में यदि प्रतिष्ठान ,दुकान,शॉपिंग कंपलेक्स ,बैंक एवं अन्य के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है और इन प्रतिष्ठानों दुकानों में कार्यरत लोगों के द्वारा मास्क पहने नहीं पाए जाते हैं तो इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगे। नगर प्रबंधक निशांत कुमार, राहुल कुमार आदि के द्वारा अभियान चलाया गया।
*=============================*
*===========================*

*मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत एंथोनी विलियम एवं इनके साथ कई लोगों को अकुशल श्रमिक के रूप में मिला रोजगार।*

लॉकडाउन के कारण मानगो निवासी एंथोनी विलियम बेरोजगार हो गए थे ।जहां यह कार्य करते थे वहां लॉकडाउन के कारण कार्य मुक्त कर दिया गया था इनके पास कोई रास्ता नहीं था यह बहुत ही चिंतित थे। यही सोचकर यह परेशान रहते थे कि कैसे अपने घर को चलाएंगे, क्या करेंगे कहां से मुझे रोजगार मिलेगा।झारखंड सरकार के द्वारा आरंभ किए गए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत इनका आवेदन कार्यालय मानगो नगर निगम में भरवाया गया एवं योजना के दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक जांच करते हुए जॉब कार्ड निर्गत किया गया तथा कार्य के मांग के आधार पर इन्हें अकुशल श्रमिक के रूप में रोजगार मुहैया कराया गया। विलियम सोरेन के साथ-साथ कई जॉब कार्ड प्राप्त लाभुकों को भवन निर्माण प्रमंडल के द्वारा एमजीएम अस्पताल के निर्माण कार्य करने वाले एलएनटी कंपनी में अकुशल श्रमिक के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया गया। योजना का लाभ मिलने से इनके साथ सभी लाभुक बहुत खुश हैं और परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
इस योजना से जॉब कार्ड प्राप्त करने वाले लाभुकों का कहना है कि इस योजना का लाभ लेकर अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य कर बेरोजगारी दूर करना चाहिए।
कार्यालय मानगो नगर निगम के द्वारा अब तक चार सौ से ज्यादा जॉब कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं तथा कार्य के मांग के आधार पर लगातार पूर्व एवं वर्तमान में कार्य करने वाले लाभुकों को अकुशल श्रमिक के रूप में एक सौ से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची से प्राप्त झारखंड आकस्मिकता निधि के तहत निबंधित जॉब कार्ड धारियों को कार्य आवंटित करने हेतु नगर निकाय क्षेत्र में नए वर्क स्कीम क्रिएट किए जा रहे हैं, कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नए वर्क स्कीम क्रिएट करने के उपरांत सभी निबंधित जॉब कार्ड धारियों को नियमानुसार ससमय अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य आवंटित किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत निबंधित जॉब कार्ड धारियों के लिए अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने में सहयोग हेतु विद्युत प्रमंडल ,वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल , पथ प्रमंडल आदि को पत्राचार किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवार जिनके व्यस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम कार्य करना चाहते हैं, को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम एक सौ दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिक जॉब कार्ड बनाने एवं रोजगार की मांग हेतु सामुदायिक संसाधन सेवक/ सेविका, प्रज्ञा केंद्र, नगर निकाय कार्यालय से संपर्क कर तथा घर बैठे ऑनलाइन (msy.jharkhand.gov.in) / ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं।

*योजना संबंधी दिशा निर्देश एवं समीक्षा*
रोजगार की इच्छा रखने वाले अकुशल श्रमिकों को निर्गत किए गए जॉब कार्ड एवं रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर , नगरीय प्रशासन निदेशालय नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक में लिए जाते हैं एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
निकाय में कार्यरत कर्मियों /सीआरपी विभिन्न स्लम बस्तियों में एवं नगर निकाय के पिछड़े क्षेत्रों में जाकर मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन कर लोगों को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की जानकारी देते हुए आवेदन फॉर्म प्राप्त किए जाते हैं। कार्यालय द्वारा आवेदन फॉर्म दिया जाता है इसके उपरांत योजना के दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक जांच करते हुए जॉब कार्ड निर्गत किए जाते हैं एवं कार्य के मांग के आधार पर लाभुकों को अकुशल श्रमिक के रूप में रोजगार मुहैया कराए जाते हैं साथ ही कार्यालय मांगो नगर निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में तथा लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर एवं विजिट कर लाभुकों को रोजगार दिलाने का कार्य करते हैं ।

शहरी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ किया गया है। यह योजना झारखंड के सभी 51 नगर निकायों में क्रियान्वित की जाएगी। योजना के तहत शहरी अकुशल श्रमिकों को एक सौ दिनों का गारंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। इससे नहीं सिर्फ लोगों की आय में वृद्धि होगी बल्कि कोविड-19 के कारण दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इस योजनांतर्गत निकायों में रहने वाले श्रमिक लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर संचालन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत भवन प्रमंडल पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,विद्युत प्रमंडल, भवन प्रमंडल जमशेदपुर, वन पर्यावरण प्रमंडल एवं अन्य के द्वारा एम एस वाई पोर्टल पर कुशल श्रमिकों को रोजगार देने हेतु कार्यों को ऑनबोर्ड किए जाते हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा योजना मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के प्रचार प्रसार हेतु फ्लेक्स बैनर आदि नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए हैं एवं कई क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाए गए हैं।
*=============================*
*=============================*
*आठ दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान का जिले में शुभारंभ पैंतालीस वर्ष के ऊपर सभी लाभार्थियों का टीकाकरण है लक्ष्य
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया सघन मास्क चेकिंग अभियान*

राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले में आज से आठ दिवसीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। पंचायत स्तर तक चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में पैंतालीस वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है । जिला प्रशासन द्वारा 4-5, 7-8, 10-11 व 13-14 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है । इस अभियान के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ बीडीओ/ सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लाभुकों से निर्भीक होकर टीका लेने की अपील की तथा दूसरा डोज लेने हेतु भी प्रोत्साहित किया ।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों से कोविड-19 टीकाकरण के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों को प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा है कि जितनी ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण अभियान से जुड़ेगे उतना ही कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा तथा पूर्वी सिंहभूम जिला बहुत जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा
एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल द्वारा पीएम मॉल तथा बिष्टुपुर में अन्य जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । वहीं सभी बीडीओ/सीओ और नगर निकाय पदाधिकारी द्वारा भी अपने पोषक क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । मास्क नहीं पहने कई लोगों को फटकार लगाते हुए पदाधिकारियों ने वैसे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी । पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को स्वयं जागरुक होना होगा एवं हमेशा मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
*=============================*