झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंगल की सतह पर उतरा नासा का हेलिकॉप्टर Ingenuity पीस

*मंगल की सतह पर उतरा नासा का हेलिकॉप्टर Ingenuity पीस*

*अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, मंगल ग्रह पर उसका हेलिकॉप्टर Ingenuity उतर चुका है,जिसके बाद दूसरे ग्रह की सतह पर वह उतरने वाला पहला रोटरक्राफ्ट बन गया है, इसके बाद अब रोटरक्राफ्ट मंगल ग्रह की तस्वीरों को लेने में आसानी होगी। नासा ने कहा कि हमारा मिशन नब्बे प्रतिशत सफल रहा है*

*राष्ट्रीय समुद्री दिवस: पांच अप्रैल*

*भारत में हर साल पांच अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस 57 वां वर्ष राष्ट्रीय समुद्री दिवस का मनाया गया। यह दिवस अंतरमहाद्वीपीय वाणिज्य और वैश्विक अर्थव्यवस्था के समर्थन में जागरूकता फैलाने और भारतीय जहाजरानी उद्योग की गतिविधियों और देश की अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका से अवगत कराने के लिए हर साल मनाया जाता है।
पहली बार 5 अप्रैल, 1919 के दिन सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी लि. (Scindia Steam Navigation Company Ltd.) का पहला स्टीम शिप ‘एसएस लॉयल्टी’ (SS Loyalty) मुंबई से लंदन की पहली समुद्री यात्रा के लिए अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में उतारा गया था, जिसकी स्मृति में पांच अप्रैल, 1964 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय समुद्री क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को “वरुण” पुरस्कार प्रदान किया जाता है।*

*संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस पांच अप्रैल*

*संयुक्त राष्ट्र द्वारा पांच अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह दिन लोगों को आत्म-चिंतन करने और अपनी अंतरात्मा की सुनकर सही रास्ते पर चलने के लिए चिन्हित किया गया है। पांच अप्रैल, 2020, को पहला संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस मनाया गया।
इस दिवस का उद्देश्य आत्म-चिंतन के माध्यम से स्वयं और अपने समुदायों के साथ-साथ विश्व को बेहतर बनाने की याद दिलाता है। विवेक लोगों को सहन करने, क्षमा करने और एक दूसरे से प्रेम करना सिखाता है, और इसी प्रकार यह लोगों और राष्ट्रों के बीच की दूरी को कम करता है।*

*जमशेदपुरः पारा मेडिकल के कर्मचारी आज कदमा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर उनसे मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया चलती है उसमें नहीं तो कर्मचारियों को उचित पैसा मिलता और नहीं ही चयन करने की प्रक्रिया ही सही तरीके से की जाती है। चयन प्रक्रिया में धांधली होने की भी काफी संभावनाएं रहती है। कर्मचारी संघ के रामवृक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि 2010 से वह आउटसोर्सिंग को देख रहे हैं लेकिन पारा मेडिकल कर्मचारियों के लिए जिस तरह से भेदभाव होता है वह उचित नहीं है। उन्होंने स्थायीकरण करने की मांग की है।  स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से इस मामले में अवगत कराते हुए  समस्या का समाधान किया जाएगा अगर आउट सोर्स कंपनी गलत करती है तो प्रमाण दे उस पर कार्रवाई होगी। उधर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी पैरामेडिकल कर्मचारियों से उनकी समस्याओं का समर्थन करते हुए राजधानी रांची बुलाया है। राजधानी रांची में इस मुद्दे पर वार्ता होगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा*

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा ने शहर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जताई है. आईएमए जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इन भ्रांतियों से आमलोगों को बचने की जरूरत हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई करें, ताकि संक्रमण की फैलाव को रोका जा सके.
जमशेदपुरः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा ने शहर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जताई है आईएमए जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है इन भ्रांतियों से आमलोगों को बचने की जरूरत है. मीडिया के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई करें, ताकि संक्रमण की फैलाव को रोका जा सके.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ उमेश खान ने बताया है कि कोरोना के दूसरे फेज में ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं, जो चिंता का विषय है. संक्रमण की रोकथाम के लिए आम जनता को चाहिए पूर्व की तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग और मास्क लाकर बाहर निकलें. अध्यक्ष ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने के कारण संक्रमण फैल रहा है.
उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर समाज मे कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. बच्चों को छोड़ सभी को वैक्सीन लेने की जरूरत है. अगर कोई व्यक्ति बीमारी की वजह से दवा खा रहे है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन लें. उन्होंने कहा कि आम जनता संक्रमण को लेकर सतर्क नहीं होंगे, तो स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा.*

*जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की वर्तमान समस्या को देखते हुए पहल की है. विधायक ने जमशेदपुर प्रखंड के बाइस पंचायतों के लिए दो पानी का टैंकर, एक एंबुलेंस और एक फागिंग मशीन की सुविधा लोगों को दी है.
जमशेदपुर: पोटका विधानसभा के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने जमशेदपुर प्रखंडवासियों को एंबुलेंस पानी का टैंकर और फॉगिंग मशीन की सौगात दी है. इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए विधायक ने खासमहल क्षेत्र में कार्यालय की शुरुआत की है. जेएमएम विधायक ने बताया कि जमशेदपुर प्रखंड के बायस पंचायतवासियों को एक फोन कॉल के जरिए पानी और एंबुलेंस की सेवा निशुल्क दी जाएगी. इसके लिए नंबर जारी कर दिया है.
विधायक ने सुविधाओं की दी जानकारी बागबेड़ा, हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र की जनता के सामने अपने विधायक फंड से की जा रही सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जो भी वादा उन्होंने किया है, उसे पूरा करेंगे. सरकार ने राज्य के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है. कोरोना काल के लॉकडाउन के कारण विकास कार्य बाधित रहा लेकिन उसे अब पूरा किया जा रहा है.
लोगों को पानी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना विधायक संजीव सरदार ने बताया कि क्षेत्र की जनता के घर में किसी भी आयोजन में पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए दो पानी का टैंकर और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस के अलावा मच्छरों से निजात पाने के लिए एक फॉगिंग मशीन की सेवा शुरू की जा रही है, जो निःशुल्क होगी.
सुविधाओं का लाभ लेने के लिए मोबाईल नंबर जारी
इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए मोबाईल नंबर जारी किया गया है
इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिस पर फोन करने वालों को यह सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा पोटका विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल को बनवाया जा रहा है. जिससे पानी की समस्या का समाधान हो सके.इस नंबर पर कॉल कर लें मदद
9523091115
9523091116