झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

*मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ठाकरे ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन पर जोर दिया, हालांकि मंत्रिमंडल ने इससे इनकार दिया. जिसके बाद फैसला लिया गया कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बात की पुष्टि की है.
शुक्रवार रात आठ से सुबह सात बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा. फिल्मों की शूटिंग नहीं रोकी जाएगी, लेकिन थिएटर बंद रहेंगे. रात को सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को शुरू रखा जाएगा. गार्डन और प्ले ग्राऊंड बंद रहेंगे. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में जिस तरह का निर्णय लिया गया है उसी पैटर्न पर कोई निर्णय लिया जा सकता है. वास्तविक निर्णय रात 8 बजे बताया जाएगा.
ज्यादा आर्टिस्ट्स वाली फिल्म की शूटिंग पर रोक प्रदेश सरकार के मंत्री असलम शेख मे बैठक के बाद कहा कि थिएटर, रेस्ट्रॉन्ट, मॉल और बार पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके साथ ही जिन फिल्मों और सीरियल की शूटिंग में ज्यादा आर्टिस्ट्स और कर्मचारियों की जरूरत होगी उन्हें शूटिंग्स को भी अनुमति नहीं मिलेगी.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार इंडस्ट्री और प्रोडक्शन सेक्टर, सब्जी बाजार एसओपी के मुताबिक काम करेंगे. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट पर कामगारों को रहने की सुविधा दी जाएगी. थियेटर्स, ड्रामा थियेटर्स बंद रहेंगे और फिल्म और टेलीविजन शूटिंग जारी रहेंगी हालांकि इसके लिए लोगों की संख्या कम होनी आवश्यक है.*

*ह्यूमन राइट्स अरगनाईजेशन एण्ड एंटी करप्शन आफ इंडिया *

*जमशेदपुर के सभी पदाधिकारी को आज मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया और अपने कामों को ईमानदारी से करने का संकल्प लिया आज जमशेदपुर के टोटल टीम कंप्लीट हो गए हैं आज के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने राय दी है और कार्यक्रम का संचालक गौरव ने किया मंच पर संबोधित स्टेट जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अखलाक ने किया उन्होंने सारी बातों को रखते हुए खास खास बातें भी बताएं जैसे के मानव अधिकार का क्या महत्वपूर्ण है हम लोगों को सहयोग कानूनी तरीके से करना है और आगे का कार्यक्रम किस तरह से किया जाएगा और कैसे करना है सारी बातों को मंच पर रखा गया डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह ने भी सभी बातों से सहमति देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का इच्छा जारी किया कार्यक्रम के बाद एक सामूहिक मीटिंग भी हुआ जिस मीटिंग में रविंदर सिंह , विनोद , माशूक मनीष , सौरभ , साकिब और अजय , मौजूद थे इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आगे के कार्यक्रम को किस तरह बढ़ाना है और रविंद्र सिंह के द्वारा सभी अधिकारी को आईडी कार्ड लेने के लिए अपने-अपने आधार कार्ड और पैसे जमा करने के लिए कहा गया है और यह बहुत जल्द इकट्ठा करके स्टेट प्रेसिडेंट सोहेल अनवर को भेजा जाएगा आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी लोगों को जाता है*

*आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम,बिस्टुपुर एवं दोस्त संस्था द्वारा पांच महीने सेवा कर एवं तीन ऑपेरशन कर गाय के दुर्घटना से टूटे पैर को कटने से बचाया विगत पाँच महीने पहले गम्हरिया में एक गाय का बच्चा वाहन के धक्के से गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें उसके आगे के दायें पैर की हड्डी दो टुकड़े में टूटकर बाहर की ओर निकल गई थी जिसे दोस्त एनिमल वेलफेयर जमशेदपुर के सदस्यों ने गम्हरिया से जमशेदपुर लाकर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर जमशेदपुर के कमिटी के पदाधिकारियों से मिलकर गाय के बच्चे को रखकर इसका इलाज करवाने के लिये कहा गाय को मंदिर में शरण दिया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उसके पैर काटने की बात पर दोस्त के सदस्यों ने मना कर दिया एवं दोस्त के सदस्यों की पाँच महीनों की अथक सेवा कर एवं डॉक्टरों द्वारा तीन बार ऑपरेशन कर गाय के पैर को ठीक किया गया। गाय के बच्चे का स्वस्थ होने पर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम कमिटी के द्वारा दोस्त एनिमल वेलफ़ेयर के पशु प्रेमी सदस्यों का उनकी सेवा एवं समर्पण भाव की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। मंदिर प्रांगण में दोस्त संस्था के डॉ अंजनी झा,गणेश कुमार राव, आकाश डे, रमेश कुमार दुबे, जितेंद्र नाथ उपाध्याय, विवेक गुप्ता, जे के जोशी को अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन कर सम्मानित किया गया एवं उनके पशुओं की सेवा कार्यो की सराहना की गई एवं सभी सदस्यों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।*

*ये रामा कण्ठे सुरवा होख ना सहैया… से गूंज उठा बागबेड़ा*

आज विश्व भोजपूरी विकास परिषद जिला कमिटी द्वारा अनुग्रह नरायण संस्थान बागबेड़ा में होली सँगे चैता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बागबेड़ा मण्डली आदित्यपुर मण्डली ने मिलकर ब्यास विकेश सहाय, अशोक पांडेय के सुमधुर आवाज ने माहौल को रंगीन कर दिया ,इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के युग पुरुष श्री अनुग्रह नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विश्व भोजपुरी विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ,मजदूर नेता अरविंद पांडेय, जमशेदपुर बार के सचिव अनिल तिवारी,मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव विमलेश उपाध्याय, मुन्ना चौबे,दिनेश साह आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,कमलेश दुबे,संजय सिंह,डी के मिश्रा,महेंद्र पांडेय,अप्पू तिवारी ,संजय मालाकार,शिवशंकर मिश्रा,अनिल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे,सभी ने एक स्वर में भोजपुरी के प्रगति और उत्थान के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया,साथ ही समाज में व्यपात कुरीति के खत्म कर स्वच्छ वातावरण को लाकर समाज को नई ऊंचाई पर ले जाकर संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करावे के दृढ़ संकल्प हो निरन्तर प्रयास जारी रखे के बात भी किया गया,
गीत संगीत में विकेश सहाय ने अपने स्वर से माहौल को रंगीन कर दिया ,उनके गायकी की शुरुआत
*ये रामा कण्ठे सुरवा होख ना सहैया ये रामा*
* *बहताटे गर्म हवा जरता जमीन हो कोरवा….*
जैसे अन्य चैता के मधुर गीत से समा बांधे रखा
सहयोग में सुनील सहाय,शशि कुमार,अशोक पांडेय,ने साथ निभाया
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा, बिनोद राम,जितेंद्र यादव,नारद पांडेय,अमरनाथ सिंह,भोला यादव,पप्पू चौबे,मिथलेश प्रसाद,विजय दुबे,दिनेश साह,समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही *