पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक अर्जुन चंद्रवंशी चैनपुर का रहने वाला था और ऑटो चलाता था. युवक के सिर में गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव एक दिन बाद पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक अर्जुन चंद्रवंशी चैनपुर का रहने वाला था और ऑटो चलाता था. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, कइयों को हिरासत में लिया गया है.
चैनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य केंद्र के पीछे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया. जिसकी पहचान अर्जुन चंद्रवंशी के रूप में हुई है, उसके सिर में गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया है. मौके पर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, चैनपुर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा कैंप कर रहे हैं.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया