झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची में शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित, शहीदों के नाम पर किया सड़कों का नामकरण

रांची पुलिस 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस सर्विस फ्लैग डे मना रही है. इसे लेकर कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. शुक्रवार को पिठोरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहीदों के परिजनों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कांके के विधायक समरी लाल भी उपस्थित रहे.

रांची: जिला पुलिस की तरफ से 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस सर्विस फ्लैग डे मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पिठोरिया स्थित शहीद नागेश्वर महतो और कटाई स्थित शहीद दिनेश भगत के परिजनों को बुक और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कांके विधायक समरी लाल और जिप सदस्य हकीम अंसारी की मौजूदगी में पिठोरिया ठाकुर गांव सड़क का नामकरण करते हुए शहीद नागेश्वर महतो मार्ग किया गया. वहीं करकट्टा मोड़ से कटिहार तक रोड का नामाकरण शहीद दिनेश भगत मार्ग किया गया.
पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि एसएसपी के निर्देशानुसार रांची पुलिस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस सर्विस फ्लैग डे मना रही है, 31 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सर्विस फ्लैग डे में हर दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, साथ ही शहीद जवानों के गांव का दौरा कर उनके परिजनों को सम्मानित करना है. वहीं विधायक समरी लाल ने कहा कि हमें गर्व होता है कि कांके विधानसभा क्षेत्र के वीर सपूतों ने देश और राज्य के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए, यहां आनेवाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. कांके के जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि रांची पुलिस के ओर से शहीदों के सम्मान में यह एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है, इसे शहीद के परिजनों को ही नहीं बल्कि गांव के ग्रामीणों को भी इस तरह के आयोजन से गर्व महसूस होता है
शहीद नागेश्वर महतो की पत्नी संध्या देवी ने कहा कि रांची पुलिस के ओर से उनके पति शहीद नागेश्वर महतो को सम्मान दिया जा रहा है, यह बहुत ही गर्व की बात है, साथ ही उन्होंने सड़क का नाम शहीद नागेश्वर महतो मार्ग किए जाने पर रांची पुलिस को धन्यवाद दिया.