झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका की सड़कों पर सीएम हेमंत, मां दुर्गा आरती में हुए शामिल, पसंदीदा दुकान पर ली चाय की चुस्की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से दुमका पहुंचे हैं. यह जिला शिबू सोरेन का वर्षों से कर्मभूमि रहा है. इसलिए सीएम जब भी पहुंचते हैं आम लोगों की तरह सड़कों पर निकल जाते हैं. शुक्रवार को भी वह सड़कों पर घूमने निकले और दुर्गा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की आरती में शामिल हुए. उन्होंने अपने पसंदीदा सियाराम की चाय दुकान पर जाकर चाय की भी चुस्की ली.

दुमका: दुमका शिबू सोरेन का कई दशकों से कर्मभूमि रही है, साथ ही हेमंत सोरेन भी दुमका से चुनाव जीतकर सीएम बने. ऐसे में जब हेमंत सोरेन भी दुमका आते हैं तो वह बिल्कुल आम जनता की तरह सड़कों पर निकल जाते हैं और लोगों से मिलते जुलते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को भी देखने को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से दुमका पहुंचे हैं और शहर भ्रमण के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की आरती की और फिर अपने पसंदीदा सियाराम के चाय दुकान पर पहुंच गए और चाय का आनंद लिया.
दुमका में चाय पीने के दौरान मुख्यमंत्री ने राजनीतिक बातें करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने राज्य और देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस कोरोना संक्रमण के काल में पूजा भी मनाना है तो हमें विशेष ध्यान रखना होगा. चाय दुकान पर चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वे दुमका आते हैं तो सियाराम की चाय जरूर पीते हैं, यहां के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री के कुर्सी तक पहुंचाया है.