कोरोना से राहत : राज्य में एक महीने में महज 1 मौत, 15.25 लाख सैंपल की जांच
रांची :झारखंड में कोरोना अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. संक्रमण के कारण अब तक 5133 लोगों की जान गई है,लेकिन राहत की बात है कि बीते एक महीने में झारखंड में कोरोना से महज एक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में टेस्टिंग, पॉजिटिव और कोरोना से होने वाली मौत का साप्ताहिक आंकड़ा 23 अगस्त से 19 सितंबर तक जारी किया है. सप्ताहिक जारी रिपोर्ट के अनुसार 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच धनबाद जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की जान गई. वहीं, 23 अगस्त से 19 सितंबर तक राज्य भर में 15,25,365 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कुल 386 मरीज राज्य भर में मिले। जिसमें अकेले रांची में ही 205 मरीज मिले हैं.
23 अगस्त से 29 सितंबर – 112
30 अगस्त से 5 सितंबर -115
6 सितंबर से 12 सितंबर – 116
13 सितंबर से 19 सितंबर – 43
झारखंड के पांच जिले ऐसे रहे जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं. गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, पाकुड़ और पलामू में बीते एक माह में कोई भी नए मरीज नहीं मिले हैं. जबकि, सात जिले ऐसे हैं जहां बीते दो सप्ताह से कोई भी नए मरीज नहीं मिले हैं.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा