झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना से राहत : राज्य में एक महीने में महज 1 मौत, 15.25 लाख सैंपल की जांच

कोरोना से राहत : राज्य में एक महीने में महज 1 मौत, 15.25 लाख सैंपल की जांच

रांची :झारखंड में कोरोना अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. संक्रमण के कारण अब तक 5133 लोगों की जान गई है,लेकिन राहत की बात है कि बीते एक महीने में झारखंड में कोरोना से महज एक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में टेस्टिंग, पॉजिटिव और कोरोना से होने वाली मौत का साप्ताहिक आंकड़ा 23 अगस्त से 19 सितंबर तक जारी किया है. सप्ताहिक जारी रिपोर्ट के अनुसार 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच धनबाद जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की जान गई. वहीं, 23 अगस्त से 19 सितंबर तक राज्य भर में 15,25,365 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कुल 386 मरीज राज्य भर में मिले। जिसमें अकेले रांची में ही 205 मरीज मिले हैं.
23 अगस्त से 29 सितंबर – 112
30 अगस्त से 5 सितंबर -115
6 सितंबर से 12 सितंबर – 116
13 सितंबर से 19 सितंबर – 43
झारखंड के पांच जिले ऐसे रहे जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं. गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, पाकुड़ और पलामू में बीते एक माह में कोई भी नए मरीज नहीं मिले हैं. जबकि, सात जिले ऐसे हैं जहां बीते दो सप्ताह से कोई भी नए मरीज नहीं मिले हैं.