आज से जमशेदपुर में लगातार दो दिन होगी झमाझम बारिश
पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बार फिर 21 व 22 सितंबर को झमाझम बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम अनुसंधान केंद्र दारीसाई से जारी सूत्रों के अनुसार 21 व 22 सितंबर को झमाझम बारिश होने की संभावना है। हालांकि 20 सितंबर सोमवार को भी शहर के आसमान पूरी तरह बादलों से ढकी रही। कुछ इलाकों में बारिश हुई। बारिश होने के बाद शहर में बढ़ते तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।
बारिश के मद्देनजर कृषि एवं मौसम अनुसंधान केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार पशु पालन करने वाले पशुपालकों को सलाह दी है। पशु शेड व उसके आसपास के परिसर को नियमित सफाई करें। यही नहीं मौसम विभाग ने आम जनता के लिए चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक बारिश के साथ ही तेज हवा, वज्रपात आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा