झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समस्तीपुर के पन्द्रह प्राइवेट अस्पताल पर एफआईआर दर्ज

समस्तीपुर के पन्द्रह प्राइवेट अस्पताल पर एफआईआर दर्ज

समस्तीपुर:दलसिंहसराय अनुमण्डल क्षेत्र में शहर में अवैध तरीके से चल रहे निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के निर्देश पर पुलिस ने पूर्व के सात निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम के साथ पन्द्रह नर्सिंग होम और अस्पताल के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अरुण कुमार के आवेदन पर दलसिंहसराय पुलिस ने पूर्व की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की है। मार्च महीने में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलसिंहसराय के कई निजी नर्सिंग होम की जांच की थी। उसी जांच के आधार पर शहर के पन्द्रह निजी अस्पताल के संचालक और चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें वीआईपी कालोनी रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल के डॉ राजश्री ब्लॉक रोड स्थित श्री हॉस्पिटल के संचालक अजित कुमार और चिकित्सक अजय कुमार अस्पताल रोड स्थित बाला जी अस्पताल के मुकेश कुमार सीटी अस्पताल के अभिराम और चंदन न्यू महावीर हॉस्पिटल के संचालक दर्शन कुमार और राजीव कुमार गंज रोड स्थित साक्षी हॉस्पिटल के आयुष चिकित्सक आर के कुमार गंज रोड सहित मां कौशल्या नर्सिंग होम के कम्पाउंडर अजित कुमार सिंह,श्री कृष्णा हास्पिटल,चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के डा आर के रंजन,महावीर हास्पिटल,खुशी हॉस्पिटल संचालक आरबी पटेल,मां भगवती आरोग्यम निकेतन के संचालक दिलीप कुमार,
श्री हास्पिटल के डा मनोज कुमार,महादेव हॉस्पिटल और हेल्थ केयर क्लीनिक के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब हो कि सामाजिक कार्यकर्ता ने मानवाधिकार आयोग को शहर में अवैध नर्सिंग होम की जांच कराने की मांग की थी। मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने शहर के कई निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम की जांच मार्च 2021 में करवाई थी।