झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना को मात देकर 33 लोग हुए स्वस्थ, सभी को भेजा गया घर

धनबाद में मंगलवार को 33 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे
धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना ने विस्फोटक रूप ले लिया है. हर दिन कोरोना के काफी संख्या में मरीज जिले में मिल रहे हैं. आंकड़ा लगभग 600 के करीब पहुंच गया है. लेकिन राहत भरी बात यह है कि कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की भी संख्या काफी अधिक है
बता दें कि मंगलवार को भी 33 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक 426 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. मंगलवार को 33 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए. सभी को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वस्थ होने वालों में पांच महिलाएं और 28 पुरुष शामिल है. इसमें एक 13 वर्षीय बच्चा, एक 15 वर्षीय बच्ची, 62, 67 और 71 वृद्ध पुरुष भी शामिल हैं.
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 33 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों का बेहतरीन इलाज किया. मरीजों ने भी डॉक्टरों की हर सलाह और मार्गदर्शन का पालन किया. परिणामस्वरूप 33 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए.