झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्रीय कानून मंत्रालय का प्रधान सलाहकार बता टाटा स्टील में 13 लाेगों को नौकरी देने का दबाव बनाने वाले ठग गिरफ्तार

जमशेदपुर। केंद्रीय कानून मंत्रालय का प्रधान सलाहकार बता टाटा स्टील में 13 लाेगों को नौकरी देने का दबाव बनाने और ठगी के आरोप में दिल्ली के निर्माण बिहार, प्रीत बिहार में जमशेदपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नितिन कुमार गुप्ता, उसकी पत्नी शिखा गुप्ता और झारखंड के रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र न्यू एजी कॉपरेटिव कॉलोनी से गिरफ्तार राजीव कुमार को पूछताछ के बाद बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया। दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी हाथ लगी है। सीसीअार डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरोह ने सरायकेला-खरसावां जिले की एक महिला से टाटा स्टील कंपनी में नौकरी लगवा देने का झांसा देकर छह लाख रुपए लिया था। इन तीनों के खिलाफ दिल्ली और जयपुर में भी ठगी के मामले दर्ज है। राजस्थान के जयपुर पुलिस ने तीनों को 2019 में ठगी के आरोप में गिरप्तार कर जेल भेजा था। जमानत मिलने के बाद नितिन और शिखा गुप्ता विगत 11 जून को जमशेदपुर आए थे। टाटा स्टील के वीपी इंजीनियरिंग ऑफिस गए थे। अपने को कानून मंत्रालय के प्रधान सलाहकार, भारत सरकार बताते हुये अपना विजिटिंग कार्ड दिया जिसमें भारत सरकार का लोगों लगा हुआ था और उसका नाम के साथ कानून मंत्रालय के प्रधान सलाहकार, भारत सरकार लिखा हुआ था। नितिन के साथ शिखा भी थी जो अपने को नितिन की पर्सनल सेकेटरी बता रही थी। दोनों ने 13 लोगों का रिज्यूम कंपनी के अधिकारी को दिए और उनका नौकरी कंपनी में लगवाने के लिये दबाब बनाया। कंपनी के अधिकारी को बातचीत और अन्य गतिविधि से जानकारी हो गई थी। दोनों फर्जी है। सभी ओर से पता करने के बाद दोनों के खिलाफ कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी कदमा निवासी महेश प्रसाद की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस आरोपितों के पीछे लगी थी। सभी पकड़े गए। आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल में बहुत सारे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड एवं चैट मैसेज है, जो नौकरी दिलाने एवं उसके एवज में रूपयों का लेन-देन का मैसेज है। बरामद मोबाईल के मैसेज एवं फोटो देखने से प्रतीत होता है कि यह रैकेट अन्तर–प्रान्तीय रैकेट है, जो अपने आपको को भारत सरकार में कानून मंत्रालय का प्रधान सलाहकार बताकर स्टील मंत्री के नाम पर नौकरी दिलाने को लेकर ठगी का काम करता है। एक ही तरह के अपराध शैली से जयपुर में दोनों गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। डीएसपी ने बताया आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।