झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त के अध्यक्षता मे आपूर्ति विभाग एवं धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित बैठक सम्पन्न प्राप्त आवंटन के आलोक मे शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

उपायुक्त के अध्यक्षता मे आपूर्ति विभाग एवं धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित बैठक सम्पन्न प्राप्त आवंटन के आलोक मे शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला खरसावां – जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत के द्वारा ग्रीन राशन कार्ड, एनएफएसए, सोना सोबरन धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना के कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने प्राप्त आवंटन के आलोक मे शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने, ऐसे पीडीएस डीलर जिनके द्वारा राशन वितरण कार्य धीमा है वैसे दुकानों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सुगमता से राशन उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्रों का वरीय पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वही धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त ने केंद्र मे क्रय किए गए धान का यथाशीघ्र उठाव करते हुए किसानों के लंबित राशि भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के निर्देश दिए
*===================================*
मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय परिसर में 14 अगस्त को आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार शिविर 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग सम्मानजनक वेतन सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं

मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया की उक्त शिविर में कंस्ट्रक्शन एवं सर्विसेज सेक्टर की प्रतिष्ठित संस्था टी के कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटिड द्वारा *टेलीकॉलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, सिविल सुपरवाइजर, इंजीनियर, कारपेंटर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, एचआर एग्जीक्यूटिव* सहित विभिन्न के पदों पर सरायकेला, जमशेदपुर, चाईबासा एवं अन्य जिलों में नियुक्त करने हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा सम्मानजनक वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों का उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक (10 वीं) उतीर्ण होनी चाहिए।
उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें।