झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आज फुल ड्रेस रिहर्सल का उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने निरीक्षण किया

भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आज फुल ड्रेस रिहर्सल का उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने निरीक्षण किया

सरायकेला खरसावां – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में फुल ड्रेस रिहर्सल का उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने निरीक्षण किया। परेड रिहर्सल के पश्चात उपायुक्त ने सभी का उत्साह व‌र्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की बात कही। उपायुक्त ने जिलावासियों से बिरसा मुंडा स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, इस क्रम में उपायुक्त ने ग्राउंड समतलीकरण, रंग रोगन, एवं टेंट इत्यादि के लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार उपस्थित होंगे, परेड में कुल छः टुकड़ियां शामिल होंगी जिसमें सीआरपीएफ 01, जिला पुलिस बल 02, होम गार्ड 01 एवं केजीबीभी सरायकेला के 02 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। वहीं बैंड पार्टी बल के रूप में केजीबीभी राजनगर एवं गम्हरिया की बालिकाओं की टीम हिस्सा लेंगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने परेड को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने सभी टीमों को उनकी बेहतर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया।