झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जन भागदारी और जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता

*जन भागदारी और जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता*

*पीएमओ ने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि स्थायी रूप से कोविड प्रबंधन के लिए समुदाय की जागरूकता और इसकी भागीदारी सर्वोपरि है और कोविड प्रबंधन के लिए जन भागदारी और जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता है। इसके साथ ही बढ़ती घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टीकों की पर्याप्त मात्रा को सुरक्षित करने के साथ-साथ ‘वसुधैव कुटुम्बकम ’की भावना में अन्य देशों की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं।
छह अप्रैल से चौदह अप्रैल 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा एक विशेष स्वच्छता अभियान पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि एक सौ फीसद मास्‍क का उपयोग व्यक्तिगत स्वच्छता और कोविड के लिए उचित व्‍यवहार के लिए सार्वजनिक स्थानों/ कार्यस्थलों पर स्वच्छता के साथ एक विशेष अभियान छह अप्रैल से चौदह अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जाएगा।देश में तेजी से आ रहे कोरोना के मामले गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से आ रहे हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है। इस दौरान हुई 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,623 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में 93,249 नए मामले पाए गए जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 49,447, छत्तीसगढ़ में 5,818 और कर्नाटक में 4373 मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 19 सितंबर को 93,337 संक्रमित सामने आए थे। इस दौरान 60,048 और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और 513 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 277, पंजाब में 49, छत्तीसगढ़ में 36, कर्नाटक में 19, मध्य प्रदेश में 15 और उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में 14-14 मौतें शामिल हैं। दो हफ्ते पहले तक महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों में दैनिक मृतकों का आंकड़ा दस से नीचे पहुंच गया था
मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ (1,24,85,509) के करीब पहुंच गया है। इनमें से 1.16 करोड़ पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1,64,623 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर 93.14 फीसद और मृत्युदर 1.32 फीसद है। सक्रिय मामलों में लगातार पच्चीसवें दिन भी वृद्धि दर्ज की गई। वर्तमान समय में सक्रिय मामले 6,91,597 हैं, जो कुल संक्रमितों का 5.54 फीसद है। इनमें से महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में ही 76.41 फीसद सक्रिय मामले हैं। इनमें से भी अकेले महाराष्ट्र में ही 58.19 फीसद यानी आधे से ज्यादा सक्रिय केस हैं।
शनिवार को 11.66 लाख नमूनों की जांच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 11,66,716 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 24.81 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। 
चौदह राज्यों में चौबीस घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं देश के चौदह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी के चलते पिछले चौबीस घंटों के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में ओडिशा, असम, पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दक्षिण अफ्रीका में काफी जोरों से फैल चुका है*

*सुकमा मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या हुई तेईस सरकार ने जारी की लिस्ट जवान शहीद रॉकेट लॉन्चर से हमला*

*छत्तीसगढ़ में नक्सली कमांडर हिडमा और उसकी टीम को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया था। इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तेईस जवान शहीद हो गए, जबकि एकतीस जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली अपने बाकी साथियों के शवों को लेकर जंगल की ओर भाग गए हैं।
पत्रकारों के अनुसार सीआरपीएस, एसटीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ने कुख्यात नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए सुकमा में एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके तहत कई टीमें जंगल के अलग-अलग इलाकों में गईं, जिसमें करीब दो हजार जवान शामिल थे। शुरुआत में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नहीं रोका और जंगल में आने दिया। सूत्रों के मुताबिक इस बीच एक टीम हिडमा के बिछाए जाल में फंस गई। जैसे ही जवान तय जगह पर पहुंचे, वैसे ही नक्सलियों ने तीन तरफ से उन्हें घेरकर गोलाबारी शुरू कर दी।इस दौरान जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए। हालांकि उन्होंने अपने साथियों का शव मुठभेड़ स्थल पर नहीं छोड़ा। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों के शव इतने ज्यादा थे कि उन्हें चार ट्रैक्टर में भरकर भागना पड़ा। पुलिस को इस घटना में आठ सौ नक्सलियों के शामिल होने की आशंका है।

* सेंसेक्स में भारी गिरावट, 305 अंक गिरकर खुला*

*मुम्बई। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 305.03 अंक की गिरावट के साथ 49724.80 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 82.00 अंक की गिरावट के साथ 14785.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,584 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 697 शेयर तेजी के साथ और 745 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 106 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
शेयर बाजार
*निफ्टी के टॉप गेनर*
ब्रिटानिया का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 3,641.00 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 510.90 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 1,391.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 1,006.05 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 417.40 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*

बजाज फिनांस का शेयर करीब 122 रुपये गिरावट के साथ 5,149.55 रुपये के स्तर पर खुला।

आयशर मोटर्स का शेयर करीब 57 रुपये की गिरावट के साथ 2,574.00 रुपये के स्तर पर खुला।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 974.95 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 55 रुपये की गिरावट के साथ 3,688.30 रुपये के स्तर पर खुला।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 703.10 रुपये के स्तर पर खुला।*

*अमित शाह आज जाएंगे छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर*

*केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। गृह मंत्री अमित शाह सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करने के बाद घायल जवानों से अस्पताल में मिलने जाएंगे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा सीमा पर हुई मुठभेड़ में तेईस जवान शहीद हो गए हैं।*

*देश में आज रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 794 नए संक्रमित मिले। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 16 सितंबर को 97,860 नए मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में 52,840 मरीज ठीक हुए और 477 की मौत हो गई। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी रिकॉर्ड 50,438 की बढ़ोतरी हुई है। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस मिले हैं।*

*जमशेदपुर में वारदात:धारदार हथियार से युवक का गला रेत भागा पड़ोसी दुकानदार, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल*

*जमशेदपुर- जख्मी दुकानदार को टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी बाजार में दुकानदार सैयद फारूख (39) पर फिरोज नामक दुकानदार ने आज की सुबह धारदार हथियार से गला रेत दिया। घटना के दौरान सैयद अपनी दुकान खोल रहा था। इसी बीच फिरोज पीछे से आया और उसका गला रेत मौके से भाग निकला। आनन-फानन में उसके साथी इलाज के लिए उसे लेकर टीएमच पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। घायल मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड का रहने वाला है। गोलमुरी बाजार में उसकी रेफ्रिजरेटर की दुकान है। घायल के साथी मो. शकील ने बताया- आरोपी फिरोज की दुकान सैयद के दुकान के बगल में ही है।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद है। इधर, घायल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। इस कारण उस पर जानलेवा हमले का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। गोलमुरी पुलिस भी उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है। घायल से पूछताछ के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पाएगी
============
====================
*उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लोगों को बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति सजग-सतर्क और जागरूक किया*

*देवघर जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन और मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग और सावधान किया।इस दौरान उपायुक्त द्वारा बिना मास्क पहने लोगों को मास्क देकर उन्हें जागरूक किया गया एवं कहा गया कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए और हमारे समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए लोगों को जागरूक करने और मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के पाये जाने पर पचास रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा चौक-चौराहों पर स्तिथ दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान नहीं दें। साथ हीं उनके द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें एवं नियमित अंतराल पर साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें। इसके अलावा उनके द्वारा सामानों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गयी
इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की उपस्थिति में बिना मास्क के घर से बाहर निकले लोगो को कोविड के बढ़ते मामलों एवं दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना मास्क के बाहर घुम रहे लगभग एक सौ छह लोगों से अर्थ दंड के रूप में पचास रुपये की राशि वसूल की गयी।
============
============

*सीएस ने एहतियात के तौर पर बेड सुरक्षित रखने का दिया निर्देश*

*कोरोना मरीजों के लिए 2068 बेड सुरक्षित
पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल बेड – 2068 बेड
ऑक्सीजन बेड – 324 बेड
आइसीयू में कोविड बेड – 87 बेड
आइसीयू में आइसोलेशन बेड – 18 बेड
वेंटिलेटर बेड – 170 बेड
जिले के इन अस्पतालाें और संस्थानों में बेड सुरक्षित
*टाटा मुख्य अस्पताल, टाटा मोटर्स अस्पताल, एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल, उमा अस्पताल*, *यूसिल जादूगोड़ा*, *मर्सी अस्पताल*, *टिनप्लेट अस्पताल, ब्रह्मानंद नारायणा हृदयालय, डीलर्स हॉस्टल टेल्को, प्रोफेशनल कॉलेज के साथ एडीएम बिल्डिंग, संत जोसेफ अस्पताल, जीटी 4 टीएमएच, सीआरपीएफ आइसोलेशन सेंटर, मेडिट्रिना अस्पताल में बेड सुरक्षित रखा गया है।
दो होटल में पेड क्वारंटाइन सेंटर
होटल जीवा – 40 बेड
होटल सोनेट – 100 बेड
प्रमुख अस्पतालों में सुरक्षित बेड
*एमजीएम अस्पताल में एक सौ बेेड
*सिदगोड़ा प्रो. कॉलेज – चार सौ पचास बेड*
*सदर अस्पताल – 10 बेड*
*आठ सीएचसी – 40 बेड*
*टीएमएच – 500 बेड*
*टाटा मोटर्स अस्पताल – 30 बेड*
*डीलर्स हॉस्टल – 50 बेड*
*टिनप्लेट अस्पताल – 50 बेड*
*कोरोना से एक की मौत, 101 मिले संक्रमित*
*जमशेदपुर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिखने लगा है। जमशेदपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले अठाईस मार्च को कोरोना से एक मौत हुई थी। कोरोना से एक सप्ताह में दूसरी मौत होने से जिला प्रशासन ज्यादा सक्रिय हो गया है। अब अधिक से अधिक लोगों की जांच के लिए प्रशासन ने दो टीम का गठन कर दिया है। शनिवार को जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, वह टेल्को स्थित घोड़ाबांधा के 59 वर्षीय पुरुष थे। उनका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को जिले में कोरोना संदिग्ध 2158 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 101 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 19,171 हो गई है। वहीं शनिवार को शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में पोजिटिव मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज के लिए रखा गया है

*जिले में संक्रमितों की संख्या 19,171 हो गई है वहीं शनिवार को शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों से छब्बीस मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब तक जिले में 18,245 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर जा चुके हैं। जिले में 549 एक्टिव केस जिले में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 549 है। गत वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में यही आंकड़ा था। शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 3175 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला और 474 लोगों ने दूसरा टीका लिया। अब तक जिले के 95,204 लोग पहला और 19,939 लोग दूसरा टीका ले चुके हैं। कदमा में मिले सर्वाधिक संक्रमित कदमा (18), मानगो (10), सोनारी (8), बारीडीह (7), साकची (6), जुगसलाई (4), सीतारामडेरा (4), परसुडीह (3), बागबेड़ा (2), टिनप्लेट (2), एग्रिको (1), बाराद्वारी (1), बिरसानगर (1), गोलमुरी (1), एमजीएम (1), बिष्टुपुर (1), घाटशिला (1), धालभूमगढ़ (1) पटमदा (1) तथा अन्य 29 शामिल हैं।*

*अक्षय के बाद एक्टर गोविंदा को भी हुआ कोरोना*

जमशेदपुर :भारतीय जनतंत्र मोर्चा टेल्को मंडल की ओर से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर टेल्को आज़ाद मॉर्केट, न्यू मॉर्केट और टेल्को कॉलोनी में रविवार को एक जागरूकता अभियान शुभारंभ किया गया।*

*विधायक सरयू राय द्वारा एक वाहन शहर में रवाना किया गया जो उनकी ही आवाज में कोरोना से बचाव और जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे मुफ्त टीकाकरण में जनता से सहभागिता की अपील करेगी।
वाहन लोगों के द्वार पर पहुंचकर गुजारिश करेगी कि अपने घर के बूढ़े बुजुर्गों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाए और स्वयं सरकार द्वारा लागू नियमों का पालन करें। विधायक सरयू राय का कहना है कि जिन लोगों ने मुझे विधायक चुना है उनके भरोसे पर खासकर युवा वर्ग और महिलाओं के भरोसे खरा उतरने की कोशिश करना हमारा मकसद है। कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लघु व्यावसायिक एवं लघु उद्योग की समस्याओं को भी यथासंभव दूर करने की कोशिश की जाएगी।
केबुल कंपनी, मालिकाना, एमजीएम की स्थिति और जमशेदपुर नगर निगम या औद्योगिक शहर की स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी तेज किया जाएगा। उधर गोविंदपुर में भी पंचायत स्तर पर कोरोना को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि जागरूकता अभियान शुरू की है। कुछ दिन खैरबनी में कोरेाना को लेकर हुई महिला की मौत के बाद यहां के लोग काफी जागरूक हो गए हैं। बुखार लगने, सर्दी होने के साथ ही कोरोना की जांच शुूरू है। पंचायत समिति के सदस्य लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे हैं। मॉस्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल बराबर करने की सलाह दे रहे हैं। पैंतालीस साल से ऊपर सभी को कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।*

*धूंआ बस्ती और शंकरपुर गांव में सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित भारतीय जनसेवक परिषद द्वारा लगातार सेवा जारी*

जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित सुदुर पहाड़ी पर बसे धूंआ बस्ती और शंकरपुर गांव में सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित किया गया जिसमें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबड़, कटर एवं चॉकलेट बांटा गया ! साथ ही कोरोना काल में बंद पड़े स्कूलों के बावजूद कैसे सफलतापूर्वक पढ़ाई को जारी रखा जाए इस संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी गई एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अरविंद साहू, जिला कांग्रेस के महासचिव देवशरण सिंह, गोविंदपुर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा, परिषद के संयोजक संदीप झा, संतोष सिंह, राजकुमार झा, कृष्णा सिंह, अमन सिंह राजपूत आदि शामिल थे *