झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेता भरत सिंह ने लिया सरकारी अस्पताल एम.जी.एम में कोरोना टीका का पहला इंजेक्शन

*दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. उपायुक्त के निर्देश पर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है वही अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच यात्रियों की जांच पड़ताल शुरू की, जहां बिना मास्क लगाए यात्रियों को फटकार लगाई. दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही*

*भाजपा नेता भरत सिंह ने लिया सरकारी अस्पताल एम.जी.एम में कोरोना टीका का पहला इंजेक्शन*

*जमशेदपुर-आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के समाजसेवी भरत सिंह ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव तथा आम जनता को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम.जी.एम. अस्पताल में कोविड वैक्सीन का पहला इंजेक्शन लिया वैक्सीन लेने के बाद भरत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैक्सीन लेने के बाद मैं बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं मुझे किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी परेशानी नहीं हो रही है! इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह वैक्सीन कोविड के विरुद्ध पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है मैं आम जनता से भी अपील करता हूं कि वह कोविड के विरुद्ध सरकार द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस कोरोनावायरस को जड़ से खत्म करने का वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है! साथ ही जितने भी कोरोना वारियर्स हैं मैं उन सभी को कोविड काल में दिए उनके सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं! इस दौरान एम.जी.एम. के अध्यक्ष नकुल कुमार चौधरी से भी भरत सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की एवं अस्पताल और कोविड के बारे में चर्चा की आज भरत सिंह के साथ पप्पू शर्मा, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि लोगों ने भी कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया *

*जमशेदपुर–जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गदरा, तुपुड़ांग, परसुडीह, राहरगोड़ा, गोविंदपुर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब नहीं होने से कृषि एवं मत्स्य पालन नहीं हो पा रहा है। वैसे जगहों पर तालाब निर्माण की मांग सामाजिक सेवा संघ ने  की है। इसके लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने भी अनुशंसा की है। इस संबंध में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी से भेंट की तथा उक्त क्षेत्रों में तालाब निर्माण से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो ने कहा कि अगले आदेश तक ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि की जांच कर सीओ के माध्यम से अनुमति लेकर तालाब निर्माण कराने का आश्वासन दिया। संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि तालाब निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को नहाने, धोने, पीने का पानी और श्राद्ध कर्म इत्यादि करने की सुविधा के साथ ही कृषि एवं मत्स्य पालन हो पाएगा। प्रतिनिधिमंडल में भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, बहादुर शर्मा, मंगल शर्मा, किसनों हेंब्रम आदि शामिल थे।*

*बोर्ड ने जमशेदपुर के लोगों के लिए तीन ट्रेनों को दी हरी झंडी*

*14 अप्रैल को थावे से सुबह 10 बजे खुलेगी और गुरुवार सुबह 6.20 बजे टाटा पहुंचेगी*

*रेलवे बोर्ड ने टाटानगर हाेकर चलने वाली तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फिर शुरू करने का फैसला लिया है। लाॅकडाउन के बाद पहली बार उदय से यह ट्रेन 10 अप्रैल काे, जबकि शालीमार से 11 काे चलेगी। ट्रेन नंबर 09659 प्रत्येक रविवार को शालीमार से रात 8.20 बजे खुलेगी और मंगलवार काे सुबह 5.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।*

*वहीं, ट्रेन नंबर 09660 उदयपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक शनिवार रात 1 बजे खुलेगी और रविवार को सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी 2-टीयर, तीन एसी 3-टीयर, सात स्लीपर और चार जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। यह सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सौगोर, बीना मालखेड़ी, गुना, बारां, कोटा हाेते हुए चलेगी।*

*हावड़ा-एलटीटी (मुंबई) के बीच स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से*

*हावड़ा-एलटीटी के बीच स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से शुरू होगी। 8 अप्रैल से ट्रेन नंबर 01051 प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को मुंबई से खुलेगी। वहीं, 10 अप्रैल से ट्रेन नंबर 01052 प्रत्येक शुक्रवार-शनिवार काे रात 8 बजे हावड़ा से खुलेगी। यह टाटानगर, राउरकेला होते हुए जाएगी।*

*टाटा-छपरा 12 से थावे तक जाएगी, रात 9.45 बजे खुलेगी*

*टाटा-छपरा एक्सप्रेस का बिहार के थावे तक विस्तार हुआ है। 12 अप्रैल से यह ट्रेन रात 9.45 बजे टाटानगर से खुलकर मंगलवार काे शाम 6.10 बजे थावे पहुंचेगी। पहले इसका समय रात 9.25 बजे था। 14 अप्रैल को यह थावे से सुबह 10 बजे खुलेगी व गुरुवार सुबह 6.20 बजे टाटा पहुंचेगी।*

*स्टील एक्सप्रेस का 12 से 18 अप्रैल तक गिधनी में ठहराव*

*टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप*

*रात होने के कारण अधिकांश लोग गहरी नींद में सोए थे, इस वजह से ज्यादा लोगों को रात में पता नहीं चला*

*गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1.18 बजे घाटशिला अनुमंडल के कुछ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप पूर्वी सिंहभूम सहित घाटशिला तथा मुसाबनी में करीब आठ सेकेंड तक महसूस किए गए। लोगों ने रात को झटका महसूस किया।
कुछ लोग घर सेे बाहर आ गए। रात होने के कारण अधिकांश लोग गहरी नींद में सोए थे, इस वजह से ज्यादा लोगों को रात में पता नहीं चला। दारीसाई विज्ञान केंद्र केे तकनीकी पदाधिकारी डाॅ. विनोद कुमार ने बताया- भूकंप का केन्द्र पूर्वी सिंहभूम से 600 किमी. दूर मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास था। इस कारण झारखंड के अन्य इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए।*

*ऑनलाइन सुविधा:राज्य के बाइस जिलाें में बनेंगे ई-थाना ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे मामला*

*रांची–वाहन चोरी, संपत्ति विवाद, गुमशुदा बच्चों के मामले दर्ज होंगे पुलिस मुख्यालय ने सभी बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए फिर से प्रस्ताव गृह विभाग काे भेजा है गृह विभाग की मंजूरी मिली तो जल्द ही राज्य के बाइस जिलों में लोग इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन केस दर्ज करा सकेंगे। राज्य के जिलाें में ई-एफआईआर थानाें के सृजन काे लेकर कवायद चल रही है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के बाइस जिलाें में ई-एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा देने काे लेकर प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था। गृह विभाग ने कुछ खास बिंदुओं की पुनर्समीक्षा कर फिर से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया था। गृह विभाग ने विशेष ताैर पर यह जानकारी मांगी थी कि आम नागरिक जिनका इंटरनेट का ज्ञान सीमित है उनकाे ई-एफआईआर दर्ज कराने में क्या तकनीकी एवं व्यवहारिक कठिनाई हाे सकती है।
पुलिस मुख्यालय ने सभी बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए फिर से प्रस्ताव गृह विभाग काे भेजा है। जिसमें कहा है कि ई-एफआईआर की सुविधा सिर्फ वाहन चोरी, संपत्ति से जुड़े कांड, गुमशुदा बच्चों से संबंधित कांड, घर में चाेरी (गृह भेदन) जिसमें अभियुक्त अज्ञात हो और कोई इंज्यूरी नहीं हो, के मामले में ही दी जा सकती है। अन्य परिस्थिति में व्यक्ति पूर्व की तरह थाना जाकर कांड अंकित कराना होगा। आम नागरिक जो आईटी के प्रति जागरूक नहीं हैं, वह थाना जाकर एफआईआर अंकित करा सकते हैं। ई-एफआईआर विकल्प है बाध्यता नहीं।
वर्तमान परिस्थिति में ई एफआईआर की सुविधा बिना डिजिटल साइन के प्रदान नहीं की जा सकती है। दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्राथमिकी अंकित करने हेतु जिसे वर्तमान परिस्थिति में ई एफआईआर की सुविधा बिना डिजिटल साइन के प्रदान नहीं की जा सकती है। दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्राथमिकी अंकित करने हेतु आवेदक का सत्यापित नाम व पता होना आवश्यक है, जिसे डिजिटल साइन (आधार) द्वारा ही सुनिश्चित किया जा सकता है।*
*====================================================

*देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण पर केंद्र सरकार की पैनी नजर है। राज्यों में इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं और कैसे इस संक्रमण को नियंत्रित किया जाय, इसपर विचार-विमर्श जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव अमिताभ कौशल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और अब तक उठाए गए एहतियात की जानकारी भी ली। राज्य के अफसरों ने कैबिनेट सचिव को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। इसके लिए ही आगामी छह अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज तीन आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होने वाली है।
इस बैठक में अब तक मिली छूट और कोरोना के बढ़ते संक्रमण से संबंधित बिंदुओं पर राज्य सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट को रखा जाएगा। उस रिपोर्ट की समीक्षा होगी। इस बैठक में ही राज्य सरकार संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोई गंभीर कदम उठा सकती है। उम्मीद यह भी है कि स्कूलों को फिर से बंद करने पर फैसला हो सकता है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छह अप्रैल को आपदा प्रबंधन की बैठक राज्य सरकार कोरोना संक्रमण पर लगातार पैनी नजर रख रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इसपर नजर रख रहे हैं तथा प्रतिदिन स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारियों से विमर्श कर रहे हैं। हाल के दिनों में संक्रमण तेजी से बढ़ने से एक बार फिर कुछ सीमाओं तक प्रतिबंध लगाने को लेकर अगले सप्ताह समीक्षा हो सकती है। कयास लगाया जा रहा है *

*झारखंड के चाईबासा में धारा 144 लागू कर दी गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए चाईबासा जिला प्रशासन ने शासन के आदेश से 30 अप्रैल तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा के तहत धारा 144 लगाया है। पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती दिखाते हुए यह बड़ा फैसला किया है कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए चाईबासा शहर में तीस अप्रैल तक लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है। चाईबासा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाईक ने बताया कि झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। चाईबासा में शून्य संक्रमण के बाद फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्‍य से बाजार में सुबह से ही होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए चाईबासा में 30 अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। एसडीओ ने बताया कि इस दौरान शहर के अंदर भीड़ एकत्रित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिले में मास्क जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है। बिना मास्क के नजर आने पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की ने बताया कि शुक्रवार को चाईबासा में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है। बस स्टैंड में एक-एक कर सभी यात्री बसों की जांच की गई। बसों में बैठे जिन यात्रियों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें मास्क दिया गया। बस चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि वह बिना मास्क वाले यात्रियों का अपनी बस में नहीं बैठाएं।*

*जमशेदपुर -मानगो नगर निगम क्षेत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग की पहल पर निशुल्क कोराना वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है। मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर के गांधी स्कूल तथा दूसरा डिमना रोड स्थित राजस्थान धर्मशाला में टीकाकरण शिविर चालू किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश के बाद आम जनता को सुविधा देने के लिए मानगो में दो स्थानों पर निशुल्क कोरोना टीकाकरण केंद्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान भवन में चल रहे कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर में मानगो के सिटी मैनेजर निशांत कुमार तथा मानगो गांधी मैदान में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में सिटी मैनेजर दिनेश्वर यादव की देखरेख में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार 45 साल से ज्यादा उम्र के पुरुष एवं महिला को वैक्सीन देना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। मानगो नगर निगम कार्यालय के प्रतिनियुक्त कर्मचारियों में नगर प्रबंधक निशांत कुमार और दिनेश्वर यादव, कार्यालय कर्मी अंशु कुमार एवं राजेश कुमार द्वारा 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करने के साथ ही प्रेरित भी किया जा रहा है। यही नहीं, लोगों को टीकाकरण शिविर तक पहुंचाया भी जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी  दीपक सहाय ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दोनों टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला -पुरुष आकर वैक्सीन लगा सकते हैं।*

*जमशेदपुर–प्लाजमा डोनेशन इन जमशेदपुर जिला प्रशासन,जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा रेडक्रास सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष सूरज कुमार के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन में प्लाज्मा दान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जमशेदपुर में कोरोना की दूसरी लहर या वेव में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से काॅन्वालसेंट प्लाज्मा की बढ़ती जरूरत के अनुसार प्लाज्मा देने के लिए उपयुक्त वैसे रक्तदताओं से संपर्क साधना शुरू किया है, जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। कान्वाल्सेन्ट प्लाज्मा डोनेशन के इच्छुक लोगों के प्लाज्मा में कोरोना के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी उपलब्ध होने पर ही उनका प्लाज्मा दान लिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, चिकित्सक डा. रीता सिंह तथा रेडक्रॉस के प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की उपस्थिति में दो लोगों ने कॉन्वाल्सेंट प्लाज्मा दान किया। इनमें टाटा स्टील के अंशु सिन्हा हैं, जिन्होंने तीसरी बार कॉन्वाल्सेंट प्लाज्मा दान किया है। इस मौके पर अंशु सिन्हा को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर अश्विनी माथन उपस्थित थे। दूसरी दानकर्ता 58 वर्षीय जी. विजया थीं।
उपायुक्त सूरज कुमार ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि लोग कोरोना के दूसरे वेव को लेकर सावधानी बरतें। अगर वह वैक्सीन के लिए उपयुक्त हैं तो कोरोना की वैक्सीन अवश्य लें। आपसी समझदारी से ही दूसरी बार आ रहे इस खतरे से निपट सकते हैं। ज्ञात हो कि इस लहर में सिर्फ जमशेदपुर से बुधवार को 121 और गुरुवार को 71 कोरोना संक्रमित मिले*

*किसान आंदोलन: शराब के पैसों को लेकर टीकरी बॉर्डर पर किसान ने की साथी की हत्‍या*

*कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। शुरूआत से लेकर अबतक कई किसान हादसों के शिकार हुए। कुछ ने खुदकुशी की। लेकिन आंदोलन में हत्‍या किए जाने का पहला मामला सामने आया है। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने में एक किसान की शुक्रवार देर रात हत्‍या कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्‍त पंजाब के जिला बरनाल का युवा किसान गुरप्रीत सिंह (26) के रूप में हुई है।
किसान आंदोलन: शराब के पैसों को लेकर टीकरी बॉर्डर पर किसान ने की साथी की हत्‍या
वह अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्‍ली रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। गुरप्रीत सिंह का उसके ही गांव के रहने वाले रणबीर से पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। देखते ही देखते दोनों के बीच का झगड़ा लाठी-डंडों पर आ गया। इस बीच रणबीर ने लाठी से गुरप्रीत के सिर पर दे मारी। उर्फ सत्ता के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज किया गया है। इससे गुरप्रीत निढाल होकर गिर गया और उसके बाद भी सत्ता लात-घूसों से गुरप्रीत की पिटाई करता रहा, फिर वह गालियां देते हुए वहां से चला गया।
इसके बाद वहां मौजूद लोग गुरप्रीम को उठाकर तंबू में ले गए लेकिन उन्‍हें नहीं पता था कि गुरमित को अंदरुनी चोट लगी है। वह इलाज के लिए लेकर नहीं गए और शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरप्रित सिंह के चाचा की तहरीर पर रणबीर के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज किया है।*