झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में सैलून संचालक ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से था परेशान

जमशेदपुर में आर्थिक तंगी के कारण एक सैलून संचालक ने आत्महत्या कर ली. वह किराए के मकान में रहता था. किराए को लेकर मकान मालिक से तीखी नोंक-झोंक हुई थी, जिसके कारण उसने मौत को गले लगा लिया.

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के संजय पथ के रहने वाले एक सैलून संचालक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक मकान मालिक को किराया देने के लिए पैसे नहीं थे. सैलून संचालक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली.
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया में त्राहिमाम है. इस दौर में कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है, जिसके कारण आम जनों की स्थिती दिन प्रतिदिन दयनीय हो चुकी है. जमशेदपुर में एक सैलून संचालक ने आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगा लिया. महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में उलीडीह थाना क्षेत्र के संजय पथ के रहने वाले बिरजू शर्मा ने खुदकुशी कर ली.
बिरजू की पत्नी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद होने के कारण पैसे नहीं थे. संजय पथ में किराए के घर में रहते हैं. मकान मालिक प्रतिदिन किराए का पैसा मांगते थे. गुरुवार को किराए के पैसे नहीं देने के कारण मकान मालिक से तीखी-नोंक झोंक हुई, जिसके बाद बिरजू खाना-खाकर अपने रूम में सोने चला गया था. सुबह में दरवाजे से कोई भी आवाज नहीं आई. दरवाजा तोड़ा गया तो उसका शव बरामद हुआ. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.