झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में आज से शुरू होगी ड्राइविंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया, जिला परिवहन विभाग ने की तैयारी

जमशेदपुर में आज से ड्राइविंग लाईसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए जिला परिवहन विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा.

जमशेदपुर: कोविड-19 के कारण करीब 6 माह से बंद ड्राइविंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. लाईसेंस बनने की प्रक्रिया से जिला परिवहन विभाग में भीड़ होने की संभावना है. इसे लेकर व्यापक तैयारियां जिला परिवहन ने कर रखी है ताकि अव्यवस्था का आलम नहीं हो.
इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से किए गए लाॅकडाउन के कारण लाईसेंस बनने की प्रक्रिया बंद थी. सरकार के आदेश के बाद आज से यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अनावश्यक भीड़ नहीं हो इसे लेकर लाईसेंस प्रक्रिया में टोकन का प्रयोग किया जा रहा है. पहले आओ और पहले पाओ के हिसाब से टोकन दिया जा रहा है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावे टेस्ट ड्राईव भी किया जाएगा. इस दौरान सरकार के कोविड-19 को लेकर जारी किए गए सारे गाइडलाइन का पालन किया जाएगा