जमशेदपुर। उत्तम राउत संवाददाता: कोरोना का संक्रमण तेजी से कोल्हान में फैल रहा है। जिस तरह से शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखने से लगता है कि 15-30 अगस्त तक कोल्हान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चरम पर होगी।
टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के महाप्रबंधक डॉ. राजन चौधरी ने शनिवार शाम टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं। डॉ. चौधरी के मुताबिक बढ़ते मरीजों की संख्या से हम ये नहीं कह सकते हैं कि शहर में कोरोना सामुदायिक फैलाव की ओर। इसका जवाब जिला प्रशासन के अधिकारी दे सकते हैं। लेकिन शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टीएमएच में टूनेट मशीन लगाया जा रहा है जिससे मरीजों की जांच में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि टीएमएच में किट की कमी हो गई है। इसके लिए संबधित वेंडर कंपनी को आर्डर दे दिया गया है। किट आते ही जांच में और तेजी आएगी।
सम्बंधित समाचार
चांडिल गोल चक्कर पार्क में झारखंड दिशोम बाहा संगठन के द्वारा सरहुल पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आज कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के 6lf स्थित आवास पहुंचे
आकाशवाणी चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया