

जमशेदपुर। उत्तम राउत संवाददाता: कोरोना का संक्रमण तेजी से कोल्हान में फैल रहा है। जिस तरह से शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखने से लगता है कि 15-30 अगस्त तक कोल्हान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चरम पर होगी।


टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के महाप्रबंधक डॉ. राजन चौधरी ने शनिवार शाम टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं। डॉ. चौधरी के मुताबिक बढ़ते मरीजों की संख्या से हम ये नहीं कह सकते हैं कि शहर में कोरोना सामुदायिक फैलाव की ओर। इसका जवाब जिला प्रशासन के अधिकारी दे सकते हैं। लेकिन शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टीएमएच में टूनेट मशीन लगाया जा रहा है जिससे मरीजों की जांच में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि टीएमएच में किट की कमी हो गई है। इसके लिए संबधित वेंडर कंपनी को आर्डर दे दिया गया है। किट आते ही जांच में और तेजी आएगी।





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग