

सरायकेला के इंडियन ओवरसीज बैंक के स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज ब्रांच को जमशेदपुर के बिष्टुपुर ब्रांच में स्थांतरण किया जा रहा है. इससे नाराज सैकड़ों खाताधारकों ने शुक्रवार को बैंक पहुंचकर अपना विरोध जताया.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एसएमई ब्रांच को जमशेदपुर में स्थानांतरण किया जा रहा है, जिसका बैंक के खाताधारकों ने जमकर विरोध किया.
सरायकेला आशियाना चौक के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज ब्रांच को इंडियन ओवरसीज बैंक के हेड ऑफिस के निर्देश पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर ब्रांच में स्थानांतरण किया जा रहा है. इसे लेकर आदेश भी पारित किए जा चुके हैं. तीन अगस्त से इस ब्रांच का विलय पूरी तरह जमशेदपुर के ब्रांच में हो जाएगा, जिससे नाराज सैकड़ों खाताधारकों ने शुक्रवार को बैंक पहुंचकर अपना विरोध जताया.
खाताधारकों का कहना है कि दूसरे जिले में बैंक के शिफ्ट होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. खासतौर पर इस बैंक में सबसे अधिक जनधन खाताधारक हैं. ऐसे में बैंक से संबंधित काम के लिए उन्हें दूर जाना होगा. इस बैंक में 3 हजार बैंक खाता धारक हैं. 5 करोड़ बैंक में खाता धारकों की राशी जमा है और 12 करोड़ का लोन है. करीब 3 साल पहले औद्योगिक क्षेत्र के स्थानीय उद्योगों को बैंक की ओर से लाभ देने के उद्देश्य से नया ब्रांच खोला गया था. ऐसे में बैंक का दूसरे जिले में शिफ्ट होना स्थानीय उद्योग और खाताधारकों के लिए परेशानियों भरा समय साबित होगा. इसके अलावा
आसपास रहने वाले मजदूर वर्ग के हजारों लोगों ने भी बैंक में जनधन खाता खोला है.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग