खूंटी :झारखंड में मोस्ट वांटेड तीन नक्सलियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सामू ओरैया, बिरसा ओरैया और बबीता कच्छप शामिल है. तीनों खूंटी जिले के मुरहू के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार ये तीनों गुजरात में आदिवासियों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे थे. इसी मामले को लेकर तीनों नक्सलियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. तीनों पर राजद्रोह का आरोप है, एटीएस ने इन पर राजद्रोह और आपराधिक षडयंत्र की धारा लगाई है. गुजरात के महिसागर जिले के संतरामपुर से गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया
बता दें कि झारखंड के खूंटी से पत्थलगड़ी आंदोलन की शुरुआत की थी. बबिता के उकसावे से खूंटी जिला में पत्थलगड़ी की आग तेजी से फैला था. हालांकि पुलिस ने बबिता और उसके करीबियों पर राजद्रोह से लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था,उसके बाद से सभी पत्थलगड़ी नेता फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है.









सम्बंधित समाचार
आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे
नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी