झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पत्थलगड़ी आंदोलन की मास्टरमाइंड बबीता कच्छप गिरफ्तार, दो अन्य नक्सली भी धराए

खूंटी :झारखंड में मोस्ट वांटेड तीन नक्सलियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सामू ओरैया, बिरसा ओरैया और बबीता कच्छप शामिल है. तीनों खूंटी जिले के मुरहू के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार ये तीनों गुजरात में आदिवासियों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे थे. इसी मामले को लेकर तीनों नक्सलियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. तीनों पर राजद्रोह का आरोप है, एटीएस ने इन पर राजद्रोह और आपराधिक षडयंत्र की धारा लगाई है. गुजरात के महिसागर जिले के संतरामपुर से गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया
बता दें कि झारखंड के खूंटी से पत्थलगड़ी आंदोलन की शुरुआत की थी. बबिता के उकसावे से खूंटी जिला में पत्थलगड़ी की आग तेजी से फैला था. हालांकि पुलिस ने बबिता और उसके करीबियों पर राजद्रोह से लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था,उसके बाद से सभी पत्थलगड़ी नेता फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है.