

रांची ग्रामीण इलाकों में एक अगस्त से भूमि और मकान जैसी अचल संपत्तियों के निबंधन शुल्क में दस फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके लिए ग्रामीण इलाकों के कुल 1047 मौजों को चिन्हित किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन का मूल्यांकन 2018 में बढ़ाया गया था.
रांची: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में एक अगस्त से भूमि और मकान जैसी अचल संपत्तियों के निबंधन शुल्क में औसतन दस फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके लिए ग्रामीण इलाकों के कुल 1047 मौजों को चिन्हित किया गया है, जिसमें दस फीसदी तक की न्यूनतम बढ़ोतरी होगी. हालांकि इस बार शहरी क्षेत्र में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. रांची नगर निगम के बुंडू नगर पंचायत नगर निगम और आरआरडीए क्षेत्र को छोड़ सभी ग्रामीण इलाकों में अचल संपत्तियों की शुल्क में बढ़ोतरी होगी
जिला सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने बताया कि सरकार के नियम के मुताबिक दो सालों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जमीन की सरकारी दर बढ़ाई जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन का मूल्यांकन 2018 में बढ़ाया गया था. इसलिए अब नया मूल्यांकन एक अगस्त 2020 से लागू होगा
भू-राजस्व निबंधन विभाग के निर्देश पर एक अगस्त से निबंधन शुल्क में वृद्धि करने को लेकर पुनरीक्षण होता है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अल्टरनेट शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन और मकान की कीमत में वृद्धि की जाती है. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल जमीन और मकान की रेट में वृद्धि की जाती है. एक अगस्त से जमीन की रजिस्ट्री दर बढ़ाई जाती है. इस बार शहरी क्षेत्र को छोड़कर सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के जमीन और मकान की कीमतों में 10% की वृद्धि की गई है. एक अगस्त 2020 से नई कीमत दर लागू हो जाएगी.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त