गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की शिकायत पर अंचल अधिकारी बिनोद राम और अंचल निरीक्षक केशव चौधरी को पद से हटा दिया गया है. इनके ऊपर संगीन आरोप लगे हैं. ड्यूटी के दौरान
नशापन कर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने और अवैध वसूली की शिकायत की गई थी.
गोड्डा: पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंचल अधिकारी बिनोद राम और अंचल निरीक्षक केशव चौधरी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इन अधिकारियों के खिलाफ पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने शिकायत की थी. जिसकी समीक्षा के बाद मामला सच पाया गया. जिसके बाद कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार अंचलाधिकारी बिनोद राम की सेवा कार्मिक विभाग रांची में वापस कर दी गयी है. अंचल निरीक्षक केशव
चौधरी को भी जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.
वहीं, जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय व्यवस्था के तहत के रिक्त पद पर तत्काल अन्य अंचल अधिकारी और अन्य अंचल निरीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया जाय.
सम्बंधित समाचार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च