रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब ज्यादा दिनों तक पुरानी कार पर नहीं चलेंगे। उनके लिए बीएमडब्ल्यू कार खरीदने की पूरी तैयारी कर ली गई है। विश्व प्रसिद्ध बीएमडब्ल्यू कार के मॉडल 520 डी को मुख्यमंत्री की अधिकृत सवारी के तौर पर पसंद किया गया है। इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। वर्तमान में सीएम पांच साल पुरानी कैमरी कार से आना-जाना कर रहे हैं।
यह कार पूर्ववर्ती झारखंड सरकार के कार्यकाल में खरीदी गई थी। बीएमडब्ल्यू 520 डी के अलावा मुख्यमंत्री के काफिले के लिए एक और कार का प्रस्ताव है। यह कार होगी टोयटा इनोवा क्रिस्टा। सीएमओ से दोनों कार के लिए पहुंचे प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाने के बाद अब इसकी खरीदारी शीघ्र ही होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सम्बंधित समाचार
सीएम के कार्यक्रम को लेकर चुस्स-दुरुस्त दिखी व्यवस्था, आदित्यपुर-कांड्रा सड़क फिर हुई रोशनी से जगमग
जमशेदपुर से शुरू हुई हवाई सेवा, सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर प्लेन को किया रवाना
आदिवासी पूजा स्थल जाहेरथान पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, 300 साल पुराने घोड़ाबाबा मंदिर में भी की पूजा