

रांची में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सदमे में रह रहे युवक का शव गुरुवार को एक कुएं से बरामद किया गया. युवक मंगलवार से लापता था.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


रांची: अब शहर में भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में रह रहे एक युवक का गुरुवार को कुएं से शव मिला है. युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. शव की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास रहने वाले गौरव शर्मा के रूप में हुई है
गौरव पिछले मंगलवार से लापता था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. गौरव शर्मा बीते मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गया था. देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. कोतवाली थाने में परिजनों ने केस दर्ज कराया है.पुलिस शव बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को परिजनों ने बताया है कि सुशांत सिंह के आत्महत्या प्रकरण सामने आने के बाद से ही गौरव तनाव में चल रहा था. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामले में लगातार जांच चल रही है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त