चतरा में शिक्षक की करंट से मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव के लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पुरानी हेसाग निवासी जीबलाल यादव उर्फ भोला की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई. जीबलाल आवासीय विद्यालय सिमरिया में शारीरिक शिक्षा विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. हादसे के वक्त वह बल्ब जलाने के लिए बोर्ड के पास गए थे, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए.
इससे वह बुरी तरह से झुलस गए. जानकारी के बाद लोग उन्हें हॉस्पिटल ले जाने लगे पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने मामले में मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
गोड्डा कोर्ट में प्रेमी युगल की शादी में खलल! धर्म आ रहा आड़े पर दोनों साथ रहने को अड़े
गिरिडीह में ग्रामीणों का हंगामा और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, धनेश्वर महतो की मौत मामले में कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष
विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत आम लोगों के लिए जहर