चतरा में शिक्षक की करंट से मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव के लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पुरानी हेसाग निवासी जीबलाल यादव उर्फ भोला की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई. जीबलाल आवासीय विद्यालय सिमरिया में शारीरिक शिक्षा विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. हादसे के वक्त वह बल्ब जलाने के लिए बोर्ड के पास गए थे, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए.
इससे वह बुरी तरह से झुलस गए. जानकारी के बाद लोग उन्हें हॉस्पिटल ले जाने लगे पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने मामले में मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
जुगसलाई ओवर ब्रिज के उदघाटन के पश्चात भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु ने कहा है कि जुगसलाई ओवर ब्रिज जुगसलाई वासियों की सदियों पुरानी मांग थी । ओवर ब्रिज के निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो को जाता है
गुरु नानक उच्च विद्यालय के प्रभारी हेड मास्टर सेवानिवृत्त हुए
सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह के पिताजी नहीं रहे कल बुधवार को अन्तिम संस्कार, सांत्वना जताने पहुंच रहे आम और खास