

रांची में असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से स्क्रूटनी की तिथि घोषित कर दी गई है. इसी के तहत मैट्रिक के लिए 28 और इंटर के लिए 31 अगस्त को स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने की तिथि निर्धारित की गई है.


रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने स्क्रूटनी को लेकर तिथि घोषित कर दी है. इंटर के परीक्षार्थी 1 से 31 अगस्त तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन दे सकते हैं. वहीं, मैट्रिक के परीक्षार्थी 29 जुलाई से 28 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जानकारी दी गई है कि जो विद्यार्थी अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है. वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को जैक के वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा. अधिकतम 3 विषयों के लिए आवेदन दिया जा सकता है.
मैट्रिक परीक्षा में एक विषय के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि इंटर के प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. मैट्रिक के परीक्षार्थी 29 जुलाई से 28 अगस्त तक आवेदन भर सकते हैं, जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए एक अगस्त से 31 अगस्त तक स्क्रूटनी के लिए तिथि निर्धारित की गई है. जो विद्यार्थी मेडिकल इंजीनियरिंग और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. उन विद्यार्थियों के लिए स्पेशल स्क्रूटनी की व्यवस्था की गई है. इसके लिए अभ्यर्थियों की अलग व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष ऐसे कई परीक्षार्थी होते हैं, जो अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट रहते हैं. वैसे ही परीक्षार्थियों को संतुष्ट करने के लिए जैक की तरफ से प्रत्येक वर्ष परीक्षार्थियों के आवेदन पर दोबारा उनका अधिकतम तीन विषयों का उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया जाता है और इसके आधार पर उनका फाइनल प्रमाण पत्र तैयार किया जाता है. इस वर्ष भी जैक में इंटर मैट्रिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगा है





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग