कृषि कानून का देश के कई जगहों पर लगातार विरोध हो रहा है. कांग्रेस इसे लेकर जगह जगह प्रदर्शन कर रही है. वहीं भाजपा इस कानून को किसानों के हित में बताने में जुटी हुई है. चतरा में भाजपा विधायक किशुन दास ने इस कानून को किसानों के हित में बताया, वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोले.
चतरा: केंद्र सरकार की कृषि कानून को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है. इस कानून को जहां भाजपा किसानों और गरीबों के लिए हितकारी और कल्याणकारी बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे किसानों के अधिकारों और आजादी पर कुठाराघात बता रही है
सिमरिया से भाजपा विधायक किशुन दास ने इस कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में गरीबों और किसानों का हित नहीं चाहती है, यही कारण है कि किसानों को कृषि उत्पादन और क्रय-विक्रय में उनके अधिकारों और आजादी मुहैया कराने को लेकर बनाये गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नहीं चाहते कि देश से गरीबी और कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या से बचे.
वहीं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि एग्रीकल्चर डिजास्टर से किसानों को बचाने के लिए सरकार ने कृषि बिल लाया है, इस बिल के आने से प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे किसानों को न सिर्फ टेंशन से मुक्ति मिलेगी, बल्कि कृषि उत्पादन में कर्ज के झंझटों से छुटकारा मिलेगा.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया