वैसे देखा जाय तो बॉलीवुड मे हर महीने कई कलाकार हिन्दुस्तान के कोने कोने से अपना भाग्य आजमाने इस माया नगरी मुंबई में कदम रखते हैं। मुंबई आने वाले ये कलाकार ज्यादातर दिल्ली चंडीगढ़, पंजाब, बिहार झारखण्ड या उत्तर प्रदेश के होते हैं । आनेवाले हर कलाकार का एक ही सपना होता है की वह भी एक ना एक दिन इस फ़िल्म जगत मे अपनी प्रतिभा के बदौलत कामयाबी हासिल जरूर करेंगे। ये अलग बात है की आने वाले इन नवोदित कलाकारों को संघर्ष की आँच में काफी तपना पड़ता है और परिस्थितियों से समझौता करना पड़ता है। ऐसी ही एक नवोदित अभिनेत्री हैं प्राची सिंह। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद(प्रयाग राज) शहर की मूल निवासी प्राची सिंह ने भी बचपन से एक सपना संजोया था की वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक ना एक दिन बॉलीवुड में जाकर अपनी किस्मत जरूर आजमाएगी। माधुरी दिक्षित और रानी मुखर्जी को अपना आदर्श मानने वाली अभिनेत्री प्राची सिंह का ये सपना साकार किया फिल्म निर्माता शम्भू पाण्डेय ने।
‘सांवरिया’, ‘गुलाम’ ‘मैं हूँ मजनूं तेरा’ के पूर्व सुपर स्टार राजेश खन्ना अभिनीत ‘वफ़ा’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता शम्भू पाण्डेय नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने के मामले में अग्रणी माने जाते हैं। निर्माता द्वय शम्भू पाण्डेय और उदय सिंह की फिल्म निर्माण संस्था हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म-‘पति पत्नी और गायिका’ के लिए प्राची सिंह को अनुबंधित किया जा चुका है। चंचल शोख़ बिंदास नवोदित अदाकारा प्राची सिंह एक कुशल डांसर भी हैं और वर्तमान समय में अपनी फिल्म-‘पति पत्नी और गायिका’ को लेकर वो काफी उत्साहित नज़र आती हैं।
सम्बंधित समाचार
संतोष गंगवार को झारखंड राज्य का नया राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – भरत सिंह
गायक अजीत अमन की गीत मचाएगी धूम, खुला आसमान के चांद’ की शूटिंग हुई पूरी
जमशेदपुर संस्कृति साहित्य एव सामाजिक संस्था परिमल के तत्वधान में आगमी 31 जुलाई को सुरों के बादशाह सीने परशाश्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सुरों भरे श्रद्धांजलि “तुम मुझे यू ना भुला पाओगे “अर्पित की जाएगी