झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अभिनेता अमन वर्मा ने किया ‘डीजी फ्लिक्स’ टी वी के कार्यालय का उद्घाटन

डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते ओ टी टी प्लेटफॉर्म के प्रचलन की ताजा कड़ी में डीजी फ्लिक्स टीवी का पदार्पण हुआ है। डीजी फ्लिक्स शीध्र ही अपने दो ऐप लेकर आ रहा है जिसमें प्रथम डीजी टाक और दूसरा डीजी मूवी होगा। इस ओ टी टी प्लेटफार्म पर कोई भी नवोदित कलाकार अपनी कला और हुनर का वीडियो बनाकर स्वयं उसे अपलोड कर सकेगा और यह टिक टॉक का शुद्ध भारतीय संस्करण होगा।


पिछले दिनों अभिनेता अमन वर्मा, लिलिपुट, विशाल राय और निर्देशक पार्थो घोष की उपस्थिति में अंधेरी (मुम्बई) में डीजी फ्लिक्स टी वी के कार्यालय का उद्घाटन एक भव्य समारोह आयोजित कर सम्पन्न हुआ। कंपनी के सीईओ और एमडी निशांत अवस्थी, सीओओ और क्रिएटिव और प्रोडक्शन विशाल राय बिजनेस और फाइनेंस प्रमुख इंद्रमोहन सिंह हैैं।
इस अवसर पर बोलते हुए निशांत अवस्थी ने कहा आज की युवा अपना बहुत सारा वक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि उन्हें उच्च क्वालिटी के कार्यक्रम देखने को मिले। अभिनेता अमन वर्मा ने इस नये ओ टी टी प्लेटफार्म के कार्यालय के उद्घाटन करने के क्रम में बधाई देते हुए कहा कि इस प्लेटफार्म के जरिये नवोदित प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा। आज की तारीख में ओ टी टी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही नए-नए स्टार उभर कर सामने आ रहे हैं। मुझे भी डिजी फिलक्स से जुड़कर बहुत ही खुशी हो रही है।
अब सिने प्रेमियों को हॉरर, सस्पेंस, रोमांस और कॉमेडी का तड़का बिल्कुल नए फ्लेवर के साथ बहुत जल्द ही नियमित रूप से डीजी फ्लिक्स ओ टी टी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा।