झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बजट पर प्रतिक्रया :अभय सिंह भाजपा संगठन मंत्री

भारत सरकार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा भारत के आम बजट को पेश कर आने वाले भविष्य एवं हर क्षेत्रों में अपनी विकास की यात्रा को और भारत की तस्वीर को परिवर्तन करने का लक्ष्य रखा है यह बजट ऐतिहासिक बजट है जहां पर पूरे एक वर्ष भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से थम गया था यह बजट आज देश को पुनः बिकास की पटरी पर लौटाएगी

1 यह बजट में सबसे अधिक अगर किसी पर ध्यान दिया गया तो पहला 235000 करोड रूपए स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया गया यह सरकार प्रत्येक व्यक्ति के प्रति इस बजट से चिंता देखने को मिला कोरोना वैक्सीन के लिए 35000 करोड रुपए देना इस बात को प्रमाणित करता है कि आम नागरिकों के प्रति सरकार किस प्रकार चिंतित है यह अभियान अच्छे ढंग से चलाने का निर्णय किया गया एयर क्लीन के लिए पांच साल में दो हजार करोड़ रूपया देना और लक्ष्य बनाना या वायरस जैसे संकट से उ वरना है यह सरकार ने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भारी बजट प्रस्तुत कर सभी लोगों के लिए एक राहत भरा बजट दिया है कोरोना जैसी महामारी से हर देश के नागरिकों की चिंता थी स्वास्थ्य के प्रति आम नागरिकों के लिए यह बजट लाकर एक बहुत बड़ा ही राहत एवं आत्मविश्वास से लबरेज बजट बनाया गया है जो प्रशंसनीय है

2 सड़क के क्षेत्र में रोड प्रोजेक्ट को 11 हजार करोड़ रुपए का आवंटन करना अब प्रमाणित करता है कि अब सरकार आवागमन के साधन को माध्यम बनाकर हर क्षेत्र में विकास की रेखा को पहुंचाना लक्ष्य बनाया गया हमेशा किसी भी सरकार में आरोप लगता था कि केवल मुंबई दिल्ली महाराष्ट्र में यह सरकार सड़कों पर ध्यान देती है लेकिन यह सरकार ने कन्याकुमारी क्षेत्र कॉरिडोर में 65000 करोड़ पर आवंटन करना यह प्रमाणित करता है कि दक्षिण भारत में भी यह सरकार अपने लक्ष्य को स्थापित करना चाहती है पश्चिम बंगाल में 25000 करोड़ रुपए ,आसाम में 35000 करोड रुपए तमिलनाडु में 35 सौ किलोमीटर रोड की योजना और पूरे अगले साल में 8500 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखना यह सरकार विकास की गंगा को विकास की रेखा को बहुत आगे दूर ले जाना चाहती है और इससे कहीं ना कहीं भारत के इकोनॉमी अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा लाभ होगा

3 सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक हजार करोड़ पर का प्रोत्साहित बजट कर वैसे क्षेत्रों में भी प्रोत्साहन देने की वकालत की गई है

4 सबसे बड़ी बात कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी एमएसपी को डेढ गुना ज्यादा देने का प्रयास पूरे 75000 करोड़ से अधिक दिए जाने को लेकर आम किसानों में जिस प्रकार की व्यवस्था नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति बढ़ाया जा रहा है इससे प्रमाणित हो गया कि किसान के प्रति यह सरकार दृढ़ संकल्पित है 46 लाख किसानों को अधिक से अधिक लाभ इस प्रकार की योजना यह बजट में प्रस्तुत की गई

5 स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस मिशन में भी वाईस लाख करोड़ से अधिक आम बजट में पेश करना यह प्रमाणित करता है कि भारत सरकार स्वच्छता के प्रति भी दृढ़ संकल्पित है

6 सैनिक स्कूल खोले जाने से आनेवाले भारत अपनी सैन्य शाक्ति को स्थापित करेगी

7 आत्मनिर्भर भारत कैसे हो यह बजट में 27 लाख करोड़ रुपए आवंटन करना प्रशंसनीय है भारत अब तेजी के साथ आत्मनिर्भर वकालत की ओर बढ़ेगा क्योंकि इससे आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए मेड इन इंडिया यानी मेड इन भारत ने आम जनों को प्रोत्साहित भरा यह बजट मिलेगा

8 उज्जवला योजना भी अगले वर्ष एक करोड़ लोगों को लाभान्वित करना भी प्रोत्साहित भरा है

9 रेलवे के क्षेत्र में भी एक लाख करोड़ निर्धारण करना आवागमन के साधन को मजबूत करना है और कहा भी गया है कि जिस देश की अर्थव्यवस्था में आवागमन का प्रमुख साधन होता है वहीं देश आत्मनिर्भर होकर के आगे बढ़ता है आज की यह बजट बिल्कुल ही सराहनीय कदम है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है

इस ऐतिहासिक एवं संतुष्ट भरा बजट प्रस्तुत करने के लिए भारत की जनमानस को आत्मविश्वास एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को देश को लेकर प्रस्तुत किए जाने पर मैं देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं