झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर आज टीएमएच अस्पताल ने माफ किया 52,000/- रु का चिकित्सा शुल्क और निर्धन परिवार को मिला महिला का पार्थिव शरीर

*बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर आज टीएमएच अस्पताल ने माफ किया 52,000/- रु का चिकित्सा शुल्क और निर्धन परिवार को मिला महिला का पार्थिव शरीर*

*पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 52,000 /-रुपये का अस्पताल बिल माफ हुआ और पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ निवासी पुष्पांजली रजक का पार्थिव शरीर सौंपा गया। धालभूमगढ निवासी पुष्पांजली रजक गर्भवती भी थी और उनका बीते कुछ दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका कुल खर्च 85,000 /-रुपये हो गया था। शनिवार सुबह दो बजे उनका निधन हो गया। माँ और कोख में पल रहे बच्चे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। अत्यंत गरीब परिवार और पति के एक दैनिक मजदूर होने के कारण दूसरों से उधार लेकर परिजन कुल 23,000/-रुपये ही जमा कर पाए थे शेष राशि 52,000/- भुगतान करने में परिजन असमर्थ थे और इस कारण वह पार्थिव शरीर अस्पताल से ले भी नही पा रहे थे।
इसकी सूचना युवा समाजसेवी गोपेश सीट ने भाजपा मंडल अध्यक्ष बिमल कालिंदी के माध्यम से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दिया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए टीएम एच अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 52,000/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर परिवार वालों को पार्थिव शरीर सौंपा। पुष्पांजली रजक के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया*

*अभियान:बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे युवकों से कराई गई उठक-बैठक घाटशिला
प्रशिक्षु उप समाहर्ता व थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला मास्क चेकिंग अभियान*

*अनुमंडल में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह पहले से अधिक घातक है। इसके बाद भी लोग इसेे गंभीरता सेे नहीं ले रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा काेरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार माइक तथा अन्य माध्यमों सो समझाया जा रहा है इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसी वजह से प्रशासनिक अधिकारी अब कड़ाई पर उतर आए हैं। शनिवार को काेराेना संक्रमण से बचाव को लेकर अधिकारी सड़क पर उतरे । प्रशिक्षु उप समाहर्ता अभय कुमार द्विवेदी तथा धालभूमगढ़ पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से बाजारों में घूम घूम कर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान धालभूमगढ़ चाकुलिया चौक पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर बिना मास्क के जा रहे लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गयी। बिना मास्क पहने दुकानदारी करने वाले दुकानदारों को दुकान सील करने की भी चेतावनी दी गई। मास्क लगाना क्यों जरूरी है इसकाे भी लोगों को अच्छी तरह से समझाया गया।*

*जमशेदपुर-आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ़ टीम ग्लोबल के प्रयास से कोरोना से मुक्त हो चुके हैं जगलाल गुप्ता का जमशेदपुर ब्लड बैंक में कोरोना पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्लाजमा डोनेशन करवाया गया इस प्लाजमा डोनेशन कार्यक्रम में प्लाजमा डोनर को प्रोत्साहित करने के लिए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ़ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद पौधा देखकर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय सिंह जमशेदपुर ब्लड बैंक की चिकित्सक डॉ. रीता सिंह की ओर से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया*

*जमशेदपुर:जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमपी बनर्जी का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गया। साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता समेत कई लोग शामिल हुए इससे पहले शव यात्रा मानगो पोस्ट आफिस रोड आवास से निकली पार्थिव शरीर को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में में लाया गया। बार एसोसिएशन भवन के पास अंतिम दर्शनार्थ को पार्थिव शरीर को रखा गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबष्टा, सचिव अनिल कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव पवन कुमार तिवारी, सुधीर कुमार पप्पू, देवेंद्र कुमार सिंह, धमेंद्र कुमार सिंह, रवि ठाकुर, न्यायालय के कर्मचारियों समेत कई लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी। वहीं शोक में अधिवक्ताओं ने कार्य से अपने को अलग रखा। मानगो पोस्ट आफिस रोड निवासी एमपी बनर्जी का निधन रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल में हो गया था। दो दिन से छाती में दर्द होने के कारण अस्पताल में दाखिल थे। उनके निधन की जानकारी पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल समेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे थे। बार एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार तिवारी ने कहा एम पी बनर्जी वरीय अधिवक्ता थे। उनका निधन एसोसिएशन के लिए गहरी क्षति है।*

*नक्सलियों का मीडिया को मैसेज:वॉट्सऐप कॉल पर नक्सलियों ने कहा- बीजापुर मुठभेड़ के बाद लापता जवान हमारे कब्जे में, पर नुकसान नहीं पहुंचाएंगे बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली एनकाउंटर में शहीद जवानों के शव जगदलपुर लाए गए। यहां गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
बीजापुर के तर्रेम में तीन अप्रैल को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में लापता जवान का पता चल गया है। नक्सलियों ने ही मीडिया को वॉट्सऐप कॉल पर जवान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जवान उनके पास है, पर उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। वह सुरक्षित हैं कोबरा बटालियन के इस जवान का नाम राकेश्वर सिंह मनहास है। वह जम्मू-कश्मीर का निवासी है। बीजापुर एसपी कमल लोचन ने इस जवान की लोकेशन नहीं मिलने की बात कही थी।
नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान तेईस जवान शहीद हुए थे। इनमें से बीस के शव नहीं मिल पाए थे। एयरफोर्स की मदद से बीस जवानों के शव रिकवर किए गए थे। एक जवान लापता था। ऑपरेशन से लौटते वक्त हुआ हमला चार घंटे तक फायरिंग हुई
घायल एएसआई आनंद कुसाम ने बताया कि हमारे साथ चार सौ पचास जवानों की पार्टी थी। जिस ऑपरेशन के लिए भेजा गया था उसे खत्म कर लौट रहे थे। जब ऑपरेशन के लिए गए थे तब कोई नक्सली हलचल नहीं थी। लौटे तो करीब सात सौ नक्सलियों ने घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। सुबह ग्यारह बजे मुठभेड़ शुरू हुई जो दोपहर तीन बजे तक चलती रही। गांव में हर ओर थीं जवानों की लाशें
नक्सली मुठभेड़ के अगले दिन चार अप्रैल को पत्रकारों की टीम सुकमा के दोरनापाल से साठ किमी का मुश्किल सफर तय कर ग्राउंड लेबल पर पहुंची। यहां गांव में साठ-सत्तर नक्सली थे। उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी और जब यह जाना कि पत्रकार हैं तो नरम पड़े और नक्सलियों ने गांववालों की ओर इशारा किया*

*बॉलीवुड*

*कोरोना का कहार*

*अभिनेता अक्षय कुमार के साथ-साथ गोविंदा, एजाज खान, आमिर खान, आलिया भट्ट समेत पैंतालीस कलाकार कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हुए पहले खुद को होम क्वारेंटाइन कर रखना चाहते थे।
भारत में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच गई है*

*आज रांची में जेल भरेंगे अठारह हजार होमगार्ड के जवान सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई की घोषणा *

*रांची: अपनी मांगो को लेकर बीते एक महीने से रांची के पुंदाग में आंदोलन कर रहे होमगार्ड के जवानों का आंदोलन अब उग्र हो गया है. झारखंड के लगभग अठारह हज़ार होमगार्ड के जवान आज राजधानी रांची में जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां देंगे. इस आंदोलन को अब होमगार्ड वेलफेयर असोसिएशन के अलावा झारखंड गृहरक्षा वाहिनी का भी पूरा समर्थन हासिल हो गया है.
इससे पहले होमगार्ड के जवानों ने बीते एक अप्रैल को रांची में मशाल जुलूस निकालकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया था. इस मशाल जुलूस में हज़ारों होमगार्ड के जवान शामिल हुए थे. यह प्रदर्शन इतना बड़ा था की लगभग दो से तीन किलोमीटर तक होमगार्ड के जवानों का जनसैलाब दिखाई दे रहा था. जाहिर है, होमगार्ड जवानों के इतने बड़े शक्ति प्रदर्शन के बाद आज रांची में जेल भरो आंदोलन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
उल्लेखनीय है कि होमगार्ड के जवान बिहार की तर्ज पर अपने लिए सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. इन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया है*

*नई दिल्ली. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दसवीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे बिहार बोर्ड कार्यालय में जारी किए गए. परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए. इस बार के नतीजों के मुताबिक अब तक 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट के प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है.
टॉप दस छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की सुभाषिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप दस में एक सौ एक छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप दस में शामिल एक सौ छात्रों में से तेरह छात्र जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.
बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में करीब सोलह लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.बोर्ड की वेबसाइट हेवी ट्रेफिक के चलते स्लो या क्रैश हो तो रिजल्ट hindi.news18.com पर चेक करें. नीचे दिए आई फ्रेम में मांगी गई जानकारी एंटर कर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-हमारी वेबसाइट hindi.news18.com पर जाएं.
-होम पेज पर बाएं हाथ पर दिख रहे बिहार बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.*

*मुंबई : भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विवादों में चल रहे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपना इस्तीफा पेश कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा है कि वह नैतिक दृष्टि के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह है कि वह इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें पदमुक्त करें.
उनका इस्तीफा तब आया है जब सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) उन आरोपों में प्रारंभिक जांच शुरू करने का आदेश दिया है, जिसमें देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वसूली का टारगेट दिया था.*

*उत्तर सुसूनीगढिया पंचायत गोलपहाडी में प्रभारी मुखिया धर्मदास मार्डी के नेतृत्व में बाइस लाभुकों के बीच विधवा एवं वृद्धा पेंशन का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। अब विधवा एवं वृद्धा लाभुकों को एक हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलने लगेगी। स्वीकृति पत्र मिलते ही लाभुकों के बीच में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी मुखिया धरमदास मार्डी, पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन, वार्ड सदस्य राजू पात्रो, टिंकू देवी, सबिता देबी, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद, आशीष ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।*