झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिल्‍ली- कोरोना की दूसरी लहर का कहर आठ अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे सभी राज्‍यों के सीएम से चर्चा

कोविड-19 व्यवहार संबंधित जागरूकता अभियान के अंतर्गत मास्क चेकिंग एवम् सोशल डिस्टेंस का पालन प्रखंड अन्तर्गत हो रहा है या नहीं इसके लिए आज अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव,अंचलाधिकारी राजीव कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान थाना प्रभारी घाटशिला भी उपस्थित थे ।
अभियान के दौरान घाटशिला अंतर्गत रेलवे स्टेशन,घाटशिला बाजार,सुभाष चौक से मऊ भंडार बाजार अंतर्गत जिन दुकानों में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा था वहां दुकानदारों को नोटिस निर्गत किया गया तथा कुछ दुकान को सील अगले आदेश तक कर दिया गया।
सभी दुकानदारों एवम् आम जनों को मास्क के उपयोग का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया एवं नहीं करने पर जुर्माने से लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये हिदायत दी गयी।*
*======================*
============

*उपायुक्त ने जिले में कोविड सेन्टरों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश*

*कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से देवघर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डरने की वजाय सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा जांच में तेजी लाई गई हैं, साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों के पहचान करने एवं उनके जांच में भी तेजी लाई गई है जिसका परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावे कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर जिले में विशेष जांच अभियान भी चलाया जा रहा है,ऐसे में वैसे व्यक्ति जिनमें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं उन सभी को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम के सहयोग होम कोरेन्टाईन किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी कोविड केयर सेंटर,डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर,ए०एन०एम० स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी की सूची नाम एवं मोबाईल नंबर के साथ उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया जा सके। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी बाहर से आने वाले लोग हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाए एवं उनकी पूरी विवरणी मोबाईल नंबर के साथ संधारित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर दोनों ओर से संपर्क साधा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में नए कोविड केयर सेंटर,डेडिकेटेड कोविड हस्पीटलों को चिन्हित करें ताकि संक्रमित लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सके। साथ हीं जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कम से कम तीन सौ बेड की अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में टेस्टिंग और वैक्सिन के अलावा कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो यथा-संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, आईसोलेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग एवं जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में तेजी लाए साथ ही जांच रिपोर्ट को भी अपडेट रखें। वैसे व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हों उनको चिन्हित करते हूए सभी व्यक्तियों के जांच हेतु और अधिक टीम का गठन किया जाय ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच किया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुरूप कोविड केयर हॉस्पिटल में इम्युनिटी बूस्टर से संबंधित सारी सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था रखें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में जिले में स्वास्थ्य टीम का गठन कर रैंडम जांच किया जाय, ताकि समय रहते जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों से अपील किया जाय कि उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण दिखे तो उसे छुपाएँ नहीं बल्कि उसका समुचित इलाज कराएं
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आईएमए के सदस्यों और चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर आप सभी का भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में आप सभी से आग्रह होगा कि अपने-अपने स्तर से लोगों को कोविड वैक्सिनेशन और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते रहें, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डाॅ0 युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ए०बी०रॉय, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक कुमार, डाॅ0 विधु, डाॅ मनीष, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, आईएमए के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
============*=============================*

*झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह एवं सदस्य सोनाराम सिंकू द्वारा परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई समिति के समक्ष जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विभागवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा समिति को कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रशासनिक उपायों और उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी दी गई साथ ही राजस्व संग्रहण में जिले की उपलब्धि से अवगत कराया गया । समिति के सभापति रामचंद्र सिंह द्वारा सिविल सर्जन डॉ ए.के लाल से जिले में चल रहे वैक्सीनेसन कार्य की जानकारी ली गई । सिविल सर्जन ने बताया कि कुल 47 सरकारी एवं गैरसरकारी सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है, वैक्सीन की कोई कमी नहीं है तथा लोगों में भी वैक्सीनेशन को लेने की जागरूकता देखी जा रही है ।
बैठक को लेकर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सभापति श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में विकास कार्यों को गति देने को लेकर प्रयासरत है, विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की समीक्षा समिति द्वारा की जा रही है । सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करते हुए समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि राज्य में विकास कार्य की गति में कमी नहीं आए । इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अवर सचिव रामाशीष यादव, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे*

*=============================*
*दिल्‍ली- कोरोना की दूसरी लहर का कहर आठ अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे सभी राज्‍यों के सीएम से चर्चा*

*टाटा स्टील ने कोरोना को देखते हुए तबादला या पोस्टिंग के लिए सभी तरह के मूवमेंट पर लगायी पाबंदी, जारी किये नये गाइडलाइन, सारी बिजनेस यात्राओं पर रोक, टीएमएच और कंपनी के सारे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द, जमशेदपुर के नौ में से चार डिस्पेंसरी को किया बंद*

*लोयोला स्कूल को जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) ने सील कर दिया है. वजह एक शिक्षिका का कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया है. कुछ अभिभावकों ने इस पर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि स्कूल को कोरोना के कारण नहीं, बल्कि दाखिले के लिए जेएनएसी के किसी अधिकारी की सिफारिश नहीं सुने जाने के कारण सील किया गया है.*

*भाजपा का स्थापना दिवस मंगलवार को पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा करेंगे सम्बोधित भाजपा महानगर ने की विशेष तैयारी बड़े एलईडी स्क्रीन पर होगा संबोधन का लाइव प्रसारण*

*जमशेदपुर। भाजपा के एकतालीसवें स्थापना दिवस को विशेष बनाने हेतु भाजपा जमशेदपुर महानगर ने कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने स्थापना दिवस के सफलता के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं को भविष्य की योजनाओं के बारे में अपना संदेश देंगे। भाजपा जमशेदपुर ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की तैयारी जिला स्तर पर की है। सुबह दस बजे साकची स्थित बंगाल क्लब में संबोधन का प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत वरीय नेतागण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान महानगर के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष को उनके संघर्ष एवं योगदान हेतु सम्मानित कर आभार प्रकट किया जाएगा। पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थापना दिवस के दिन भाजपा कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का ध्वज लगाएंगे। साथ ही, महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा एवं मंडल स्तर पर पार्टी के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है।*