झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का किया आयोजन

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का किया आयोजन*

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव 2021 के अंतिम दिन को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के तहत नाम वापसी के अंतिम तिथि को अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची तय हो चुकी है, जिसके तहत कुल 06 प्रत्याशियों यथा- गंगा नारायण सिंह भारतीय जनता पार्टी, हफीजूल हसन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, अशोक कुमार ठाकुर निर्दलीय, उत्तम कुमार यादव निर्दलीय, किशन कुमार बथवाल निर्दलीय एवं राजेन्द्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रत्याशियों की सूची चुनाव चिन्ह के साथ फॉर्म 7(क) में भरकर चुनाव आयोग को भेजा जायेगा। चुनाव आयोग के अप्रूवल मिलने के उपरांत बैलेट पेपर छापा जाएगा। इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि मधुपुर उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सत्रह अप्रैल, 2021 को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है। ऐसे में सभी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों से उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मतदान हमारा सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भयमुक्त माहौल में मतदान करें। इसके अलावे प्रेस काॅन्फ्रेन्स के दौरान पुलिस अधीक्षक अविश्वनी कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए जैप, आरआईबी, अर्द्धसैनिक बल एवं जिला बल के जवान प्रतिनियुक्त किये जाएंगे। इस हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाएं भी लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं, ताकि बाहर से आ रहे पुलिस के जवानों को बेहतर माहौल दिया जा सके। साथ हीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, ताकि भयमुक्त माहौल में मतदाता मतदान कर सके।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एसएमपीओ सुधा राज, मीडिया-सह-हेल्पलाईन कोषांग के प्रधान सहायक उदय कुमार महतो एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
============
============

*रांची- रांची में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के मद्देनजर अब पुलिस महकमा भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लेने का निर्देश दिया है। कहा है कि इससे जवानों को कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा। वरीय पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी आदेश में ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया है।*

*जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर के आंकड़े लगातार लोगों को चौंका रहे हैं। जिला सर्विलांस कार्यालय के मुताबिक, सेकेंड वेव के दौरान पिछले 20 दिन (19 मार्च- 2 अप्रैल) में जिले में 643 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनमें 44 लोग (लगभग 7 फीसदी) ऐसे हैं, जो एक साल के अंदर दोबारा कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं रांची समेत पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही. राजधानी में शनिवार को 472 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, तो वहीं पूरे राज्य में 873 नए मरीज मिले. रांची के बाद जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों का विस्फोट हुआ है.
रांची: राजधानी समेत पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को राजधानी में 472 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. पूरे राज्य की बात करें, तो संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हो गई है. रांची के बाद जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों का विस्फोट हुआ है, जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 101 के आंकड़े को छू चुकी है.
अन्य जिलों का हाल बोकारो: 29 नए मरीजों की पुष्टि दुमका: 23 संक्रमित मरीजजामताड़ा: 21 मरीजों की पुष्टि रामगढ़: 20 मरीजों की पुष्टि साहिबगंज: 11 मरीजों की पुष्टि चाईबासा: 16 मरीजों की पुष्टि पाकुड़: 18 मरीजों की पुष्टि कोडरमा: 14 मरीजों की पुष्टि खूंटी: 13 मरीजों की पुष्टि हजारीबाग: 32 मरीजों की पुष्टि राज्य के कई जिलों में मरीजों की संख्या अब बढ़ गई है. आपको बता दें कि शनिवार को जहां 873 नए संक्रमित मरीज पाए गए, वहीं 161 मरीज ठीक होकर वापस भी लौटे हैं. राजधानी में 472 मरीज मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है.एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 5000 तक पहुंच चुकी है. शनिवार को कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की आंकड़े को देखें, तो कुल 7 मरीजों की मौत भी हुई है. सात लोगों की मौत होने के बाद कोरोना की वजह से मरने वालों के आकड़े को देखें, तो इसमें भी काफी इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1122 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. मरीजों की बढ़ रही संख्या राज्य की रिकवरी रेट को लगातार गिरा रहा है. वर्तमान में कोरोना की वजह से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है। देश में कुल 7,59,79,651 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है*

*शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 871 अंक टूटा*

*मुम्बई। आज शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 828.52 अंक की गिरावट के साथ 49201.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 214.80 अंक की गिरावट के साथ 14652.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,141 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,061 शेयर तेजी के साथ और 1,897 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 183 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 73.29 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

एचसीएल टेक का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 1,033.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टीसीएस का शेयर करीब 79 रुपये की तेजी के साथ 3,243.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

विप्रो का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 425.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 77 रुपये की तेजी के साथ 3,695.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 519.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

बजाज फिनांस का शेयर करीब 305 रुपये की गिरावट के साथ 4,967.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 55 रुपये की गिरावट के साथ 937.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 354.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आयशर मोटर्स का शेयर करीब 111 रुपये की गिरावट के साथ 2,520.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 775.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

*डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और बस्तर बटालियन के जवान शहीद*
*डीआरजी एसटीएफ कोबरा 210 बस्तर बटालियन सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज (जांजगीर चांपा, CG) हेड कांस्टेबल श्रवण कश्यप (बस्तर, CG) इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास (बारपेटा, असम) कांस्टेबल समैया माड़वी* हेड कांस्टेबल रमेश कुमार जुर्री (कांकेर, CG कांस्टेबल रामदास कोर्राम (कोंडागांव, CG)हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव (फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश)*हेड कांस्टेबल नारायण सोढ़ी (बीजापुर, CG)कांस्टेबल जगतराम कंवर (राजनांदगांव, CG) सीटी राकेश्वर सिंह मनहास (कोथियन, जम्मू)
कांस्टेबल रमेश कोरसा (बीजापुर, CG) कांस्टेबल सुखसिंह फरस (गरियाबंद, CG)​​​​​​​
सीटी धर्मदेव कुमार (चंदौली, उत्तर प्रदेश)
कांस्टेबल सुभाष नायक (बीजापुर, CG)​​​​​​​ कांस्टेबल रमाशंकर पैकरा (सरगुजा,CG)​​​​​​​ सीटी शखामुरी मुरारी कृष्ण (गुंटूर, आंध्र प्रदेश)सहायक कांस्टेबल किशोर एंड्रीक (बीजापुर,CG)​​​​​​​कांस्टेबल शंकरनाथ (बीजापुर, CG)​​​​​​​सीटी रघु जगदीश (विजयनगरम, आंध्र प्रदेश)सहायक कांस्टेबल सनकुराम सोढ़ी (बीजापुर, CG)​​​​​​​सीटी शंभू राय (नार्थ त्रिपुरा त्रिपुरा)सहायक कांस्टेबल भोसाराम करटामी (बीजापुर,CG)​​​​​​​सीटी बबलू रंभा (गोवलपारा, असम) जवान राकेश्वर सिंह का नाम शहीदों की लिस्ट में है, लेकिन नक्सलियों के ऑडियो मैसेज में दावा किया गया है कि राकेश्वर उनके कब्जे में सुरक्षित है*