झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कालोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत विष्टुपुर स्थिति फिल्टर पंप हाउस के मोटर में बार-बार खराबी आना साजिश की बू नजर आती है

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के मोटर में तकनीकी खराबी दूर नहीं होने के कारण आज शुक्रवार को भी सुबह एवं शाम दोनों बेला की पानी की आपूर्ति ठप्प रही है।
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के मोटर में खराबी का चेक वाल्व नया खरीद कर आ गया है, वही स्टार्टर का कुछ सामान नहीं मिल पाने के कारण मरम्मत नहीं हो पाई है। जिसके वजह से शनिवार को भी पानी की आपूर्ति बागबेड़ा कॉलोनी में नहीं हो पाएगी। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि मरम्मति का कार्य प्रगति के पथ पर है। कॉलोनी वासियों अपने नजदीकी चापाकल से वर्तमान में पीने का पानी भरकर काम चलाएं ।
विदित हो कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में लगभग 1140 क्वार्टर है और अधिकांश लोग इसी सप्लाई वाले पानी पर निर्भर हैं। इस सप्लाई वाले पानी के एवज में उपभोक्ता ₹100 मासिक शुल्क जल सहिया के पास जमा करते हैं। इस तरह बागबेड़ा कॉलोनी एवं बागबेड़ा मध्य दोनों पंचायत को मिलाकर लगभग कूल 10 लाख से ज्यादा पैसा जमा है। उसके बावजूद बार-बार मोटर में खराबी आने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व ही बिष्टुपुर फिल्टर पंप कौ स्टार्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी।

*मानव तस्करी से संबंधित साहेबगंज के बरहेट थाना में दर्ज कांड संख्या 9/21 में पीडि़ता की रेस्क्यू के लिए आटु थाना, साहिबगंज एवं बरहेट थाना की संयुक्त टीम हरियाणा के गुरूग्राम भेजी गई थी। उक्त टीम द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग से गुरूग्राम से पीडि़ता की सकुशल बरामदगी की गई है।
इसके साथ ही इस टीम के द्वारा और सूचना संकलन कर पूर्व से अंकित बरहेट थाना कांड संख्या 79/20 की पीडि़ता की भी कुशल बरामदगी की गई। इसके अतिरिक्त इस अभियान में शामिल टीम के द्वारा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व में ले जायी गई अन्य पांच और बच्चियों को सहित कुल सात बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया। उन में से कुल चार बच्चियों को आज साहिबगंज लाया जा रहा है एवं शेष बच्चियों को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है *