झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अग्रसेन जयंती पर कोरोना योद्धाओं को अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने सम्मानित किया

अग्रसेन जयंती पर कोरोना योद्धाओं को अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने सम्मानित किया

जमशेदपुर 1 अक्टूबर । अग्रसेन जयंती के शुभ-अवसर पर अग्रवाल समाज फाउंडेशन द्वारा आज बिष्टूपुर स्थित तुलसी भवन में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया ।
यह कार्यक्रम अग्रवाल समाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्रवण मित्तल और संरक्षक स्व. गिरधारी लाल देबुका की स्मृति में किया गया ।
इस कार्यक्रम में शहर के ऐसे 50 कोरोना योद्धाओं यथा एम्बुलेंस चालक, वार्ड-सहायक, पुलिस कर्मी, सफ़ाई कर्मी आदि जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्म को प्राथमिकता देते हुए दायित्व का निर्वाह किया है। उनका सम्मान किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व-विधायक कुणाल षाडंगी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व.श्रवण मित्तल की धर्मपत्नी उषा मित्तल,चेयरमैन अरुण बांकरेवाल,संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल,विनोद देबुका,अशोक अग्रवाल,संजय कसेरा,विजय खेमका, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल महासचिव संदीप मुरारका अध्यक्ष निलेश राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल,उपाध्यक्ष रितेश मित्तल,मनोज पुरिया,संदीप बरवालिया, अश्विनी अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल,अमर गनेरीवाला, संतोष गनेरीवाला, श्याम अग्रवाल,महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,सचिव रेशु बरवालिया, कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल,बिंदिया गढ़वाल,सोनी पोद्दार,उषा अग्रवाल,पूनम बजाज,रंजीता मित्तल,स्वाति मित्तल आदि उपस्थित थे।।