झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अग्रसेन जयंती: सोनारी शाखा में एक अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

अग्रसेन जयंती: सोनारी शाखा में एक अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

जमशेदपुर 2 अक्टूबर. 28 सितंबर से 7 अक्टूबर आठ दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में सोनारी स्थित राजस्थान भवन में आज तीन तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। इस कार्यक्रम के सह संयोजक भायली महिला मंडल, सोनारी हैं.
यह प्रतियोगिता अनिता अग्रवाल सुमन अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ।
संध्या 3 बजे से पहली प्रतियोगिता “रामा आर्ट” आयोजित की गयी। यह प्रतियोगिता 11 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए थी जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में A4 साइज के पेपर में अग्रसेन जी की आकृति पर राम नाम उकेरना था। प्रथम पुरस्कार यशिका अग्रवाल द्वितीय पुरस्कार तनिष्क जैन तृतीय पुरस्कार बानी नारायण अग्रवाल को मिला।
इस प्रतियोगिता की संयोजिका रंजना केडिया एवं मीरा अग्रवाल थीं।
संध्या 4बजे से दूसरी प्रतियोगिता “लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” हुई. इसमें 15 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते थे. इसकी समय सीमा 45 मिनट निर्धारित की गई थी. इसमें आयोजकों द्वारा लिखित प्रश्नपत्र प्रदान किया गया था। सभी प्रश्न मारवाड़ी समाज के बारह महीने मनाए जाने वाले त्योहारों एवं भगवान अग्रसेन जी महाराज से संबंधित थे. उत्तर उसी शीट में लिखना था। इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसकी संयोजिका प्रिया अग्रवाल एवं बेला अग्रवाल थीं.
संध्या 5बजे से तीसरी प्रतियोगिता “फैंसी ड्रेस’ (पर्यावरण आधारित विषयों से संबंधित) पर आयोजित की गई थी. जिसमें 5 वर्ष से 10 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते थे. इसमें प्रतिभागी को मंच पर आकर अधिकतम 1 मिनट का संवाद विषय – पर्यावरण संबंधित यथा; वृक्षारोपण, पृथ्वी सरंक्षण, जल सरंक्षण, रेन वाटर हारवेस्टिंग, ऑर्गेनीक खेती, जैविक खाद, जंगली जीव जंतु सरंक्षण इत्यादि पर बोलना था।इसकी संयोजिका रश्मि अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल बनायी गयीं हैं. इस प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने भाग लिया।
सोनारी शाखा की तीनों प्रतियोगिताओं के पश्चात इस कार्यक्रम में चंदा देवी धानुका, जमुना देवी अग्रवाल, परमानंद गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल को वरिष्ठ श्री सम्मान से सम्मानित किया गया वहीं सार्थक अग्रवाल को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में अशोक भालोटिया, पूर्वी सिंहभूम अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल महासचिव संदीप मुरारका और प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल निर्मल काबरा, उमेश साह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम महावीर अग्रवाल के देखरेख में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में परमानंद गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल टीनु अग्रवाल महेश अग्रवाल गोविंद अग्रवाल बाबू लाल खेमका बलराम अग्रवाल पवन राखुंडा विनोद अग्रवाल सुरेश अग्रवाल
आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
प्रथम-जैविक अग्रवाल
द्वितीय-विभा गोयल
तृतीय-काव्या अग्रवाल
संयोजिका- रश्मि अग्रवाल, कविता अग्रवाल
____________________________
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता
प्रथम-मीरा अग्रवाल
द्वितीय-आशा अग्रवाल
तृतीय-श्वाति अग्रवाल
संयोजिका-बेला अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल
____________________________
अतिथि-संतोष अग्रवाल, अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश शाह, संदीप मुरारका,मुकेश मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल मोदी
____________________________
वरिष्ठ श्री सम्मान:
चन्दा देवी
जमुना देवी
राधेश्याम अग्रवाल
परमानन्द गुप्ता
____________________________
अपने कर्मवीर :
सार्थक अग्रवाल
____________________________
कार्यक्रम संचालन:
महाबीर अग्रवाल
____________________________
आयोजक:
भायली महिला मण्डल
अध्यक्ष-अनिता अग्रवाल
सचिव-कविता अग्रवाल