झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक की गई

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक की गई। बैठक में अमृत वाटिका का निर्माण से संबंधित चर्चा कि गई एवं आवश्कता अनुसार सभी ग्राम रोजगार सेवकों को दिशा-निर्देश दी गई एवं सभी को लक्ष्य दिया गया एवं ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 09 अगस्त से 15 अक्टुबर तक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है जिसमें अमृत सरोबर के चारों तरफ पौधारोपन कर अमृत वाटीका का निर्माण किया जाना है। इसका शुभारंम कल ही किया जाना है। साथ ही यह भी बताया गया कि जिस पंचायत में अगर अमृत सरोबर नहीं है तो उस पंचायत अन्तर्गत सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन, आँगनबाड़ी केन्द्र या सरकारी भवन के समीप अमृत वाटीका का निर्माण किया जाना है। मनरेगा की समीक्षा किया गया। जिसमें मानवदिवस का सृजन, प्रति पंचायत कम से कम 06 योजना संचालित, लम्बित जियो टैग आदि पर समीक्षा किया गया एवं सभी को लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही सभी ग्राम रोजगार सेवक को मनरेगा अन्तर्गत सिचांई कूप का निर्माण हेतु दिये गये लक्ष्य के अनुरूप कल तक शत प्रतिशत लाभुक का चयन कर योजना प्रविष्टि हेतु निर्देश दिया गया। सभी ग्राम रोजगार सेवक से बिरसा हरित ग्राम योजना बागवानी का स्वीकृत योजना कस घेरान की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
कनीय अभियंता जैम्स हांसदा को मिला कराण बताओ नोटिस
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कि बैठक में पारूलिया, तेरेगा, द0 बादिया एवं गोहला पंचायत के कनीय अभियंता जैम्स हांसदा बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण पदाधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी की है कि किस परिस्थिति में आज के महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नहीं हुए।
*==============================*