झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

फैशन व मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, 19 को प्रतियोगिता का होगा फाइनल विजेता प्रतिभागी को गोआ में होने वाले इंडिया चार्मिंग फेस में हिस्सा लेने को मिलेगा मौका

फैशन व मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, 19 को प्रतियोगिता का होगा फाइनल विजेता प्रतिभागी को गोआ में होने वाले इंडिया चार्मिंग फेस में हिस्सा लेने को मिलेगा मौका

जमशेदपुर: लौह नगरी में फिल्म निर्माण, वीडियो एल्बम के निर्माण तेजी से चल रहा है। इस बीच शहर के युवा युवतियों में मॉडलिंग को लेकर भी क्रेज बढ़ा हुआ है। इस कड़ी में आरडीए अकेडमी के सौजन्य से साकची के एक होटल में फैशन व मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी के तहत फैशन व मॉडलिंग प्रतियोगिता हुआ जिसमें किड्स कैटेगरी ( 3 से 13 वर्ष), मिस्टर एंड मिस ( 14 से 25 वर्ष), वहीं मिसेज कैटेगरी ( 25 वर्ष से ऊपर) के प्रतिभागी शामिल थे।
इस प्रतियोगिता के फाइनल 19 अगस्त को सिदगोडा स्थित टाउन हॉल में होगा। विजेता को झारखण्ड चार्मिंग फेस से नवाजा जाएगा । इस मॉडलिंग प्रतियोगता में जूनियर एवं सीनियर प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इसके साथ साथ महिलाओ ने भी मिसेस चार्मिंग के लिए प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी फाइनल में अपना दम खम दिखाएंगे। विजेताओं को जूनियर, सीनियर एवं मिसेस झारखण्ड चार्मिंग फेस के खिताब से नवाजा जाएगा ।विजेताओ को प्राइज सर्टिफिकेट्स के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर गोआ में होने वाली इंडिया चार्मिंग फेस में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा । ये विजेता इंडिया चार्मिंग फेस कार्यक्रम में झारखण्ड के ओर से हिस्सा लेंगे । कार्यक्रम में मुख्य आयोजनकर्ता आरडीए एकेडमी के डायरेक्टर रोहित कर्माकर,अरविंद कुमार , डॉ. रम्यता प्रफुल्ला, पी. वंदना आशीष खान,पंकज शर्मा एवं भोजपुरी सिनेमा अदाकारा प्रिया चौधरी, बसंत दास उपस्थित थे।