झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

105 वर्षीय महोलिया के रंकनि मंदिर के पुजारी विनय दास बाबा को 84 दिन बाद कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया

105 वर्षीय महोलिया के रंकनि मंदिर के पुजारी विनय दास बाबा को 84 दिन बाद कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान आज गालूडीह 105 वर्षीय रकिनी मंदिर के पुजारी( महुलिया पंचायत) को 84 दिन पश्चात कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया।
इस दौरान पुजारी ने सभी वैसे लोग जो अभी तक टिका नही लिए हैं उन सभी से अनुरोध किया कि सुरक्षा का टीका हर एक व्यक्ति को ले लेना चाहिए बिना किसी के बहकावे या किसी भी भ्रम में ना आए किसी भी अफवाहों में ना आए कोरोनावायरस के तीसरे लहर से बचाव का एकमात्र तरीका यही है एवं टिका लेने के बाद भी कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करें।
ज्ञातव्य हो कि 105 वर्षीय पुजारी के वैक्सीन लेने के पश्चात प्रखंड घाटशिला अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने उन से प्रभावित होकर वैक्सीन लिया।
*=============================*
*=============================*
शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण क्षेत्र में 63 टीका केंद्रों में कल होगा टीकाकरण
शहरी क्षेत्र में कोवैक्सीन के दो और कोविशिल्ड के चौबीस टीका केंद्र ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व वॉक इन मोड तथा कीनन स्टेडियम सेशन साईट सिर्फ वॉक इन मोड में संचालित किया जाएगा
ग्रामीण क्षेत्र के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में सन्चालित किए जाएंगे
पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18-44 व 45+ दोनों आयु वर्ग के लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वॉक इन मोड व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से 2 सेंटर में कोवैक्सीन व 24 में कोविशिल्ड का टीकाकरण किया जाएगा वहीं कीनन स्टेडियम स्थित सेशन साईट में 3000 डोज कोविशिल्ड व 200 डोज कोवैक्सीन सिर्फ वॉक इन मोड में दिए जाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 63 सेंटर संचालित किए जाएंगे, सभी में वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। आज रात 09:00 बजे के बाद अगले दिन के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09:00 बजे खोले जाएंगे स्लॉट
*=============================*
*=============================*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्री रीविजन एक्टिविटी को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के दस बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निम्नतर स्थिति में बने रहने वाले कुल 10 बूथों के संबंधित पर्यवेक्षक के साथ निरीक्षण करते हुए संबंधित BLO से फॉर्म 6, 6A, 7, 8 एवम 8A के संकलन एवं गरुडा एप्प से अधतन करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यवेक्षकों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन, कलर फ़ोटो संकलन, वोटर हेल्फ़ लाइन एप, प्रत्येक बूथ में 5 अनुभाग निर्माण से संबंधित समीक्षा की गई एवम बूथ संख्या 48/6 के BLO सह सहायक शिक्षक शांति कंडुलाना को सूचना के बावजूद बूथ में अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण किया गया। उन्होंने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं बरतें, ससमय कार्यों का निष्पादन करें जिससे प्री रिवीजन एक्टिविटी के अंतर्गत कार्यों का संपादन निर्धारित समय पर किया जा सके।

गौरतलब है कि फॉर्म 6 द्वारा वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चूकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाता है । फॉर्म 7 के माध्यम से वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अपने निवास स्थान छोड़कर किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में चले गये हैं उनके नाम विलोपित/हटाया जाता है । फॉर्म 8 जिनका नाम सुधारा जाना है । फॉर्म 8 ए के माध्यम से वैसे मतदाता जो अपने निवास स्थान छोड़कर उसी विधानसभा क्षेत्र के किसी दूसरे स्थान पर चले गये हैं उनके पता में परिवर्तन किया जाता है ।
*=============================*
*=============================*
मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता हेतु संवर्धन कार्यक्रम-2 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

चाकुलिया – बाल कल्याण संघ एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से प्रखंड स्तरीय हित धारकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चाकुलिया प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन अंचलाधिकारी जयवंती देवगम ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि काफी संवेदनशील होकर कठिन परिस्थिति में जीवन बसर करने वाले बच्चों की मैपिंग करना जरूरी है। इस कार्यक्रम को हमें अपने संतुष्टि के लिए करने की आवश्यकता है, यदि हम ऐसे बच्चों को इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा और संरक्षण प्रदान कर पाएंगे तो हम सभी के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा। संवर्धन कार्यक्रम कठिन परिस्थिति में जीवन बसर करने वाले बच्चों परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हम जान पाएंगे कि हमारे प्रखंड क्षेत्र में कितने बच्चे कठिन एवं जोखिम पूर्ण परिस्थिति में जीवन बसर करते हैं और यह किन किन योजनाओं के लाभ लेने हेतु सुयोग्य हैं ताकि इन बच्चों एवं परिवारों को उन योजनाओं का लाभ दिया जा सके और इनको मानव तस्करी बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुरीतियों से बचाया जा सके
उन्होंने कहा कि ग्राम बाल संरक्षण समिति विद्यालय प्रबंधन समिति आंगनबाड़ी सेविका ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष तेजस्विनी क्लब, सहिया, सामाजिक कार्यकर्ता और गैर सरकारी संस्थानों के मदद से प्रखंड के सभी गांव में जोखिमपूर्ण स्थिति में रहने वाले बच्चों की मैपिंग की जाएगी ताकि इन बच्चों को बाल श्रम बाल विवाह जैसी कुरीतियों से बचाया जा सके । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पूरे प्रक्रिया में जिला उपायुक्त का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए हम सभी को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें । एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए बाल कल्याण संघ के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि झारखंड से हर वर्ष 30 हजार से 40 लड़कियों का तस्करी किया जाता है। यह बालिकाएं कहीं न कहीं हमारे झारखंड राज्य के उन ग्रामीण क्षेत्रों से जहाँ इनके परिवार जोखिम पूर्ण स्थिति में निवास करते हैं और इसी का शिकार बालिकाएं भी होती हैं। जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन में पूरे जिले में ऐसे परिवारों एवं बच्चों को चिन्हित करने हेतु संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ताकि जिले में इस तरह के बच्चे कितने हैं इनकी सूची तैयार किया जा सके ।जोखिमपूर्ण परिस्थिति में रहने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को चिन्हित कर ग्राम बाल संरक्षण समिति एवं विशेष ग्राम सभा के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि परिवारों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके ।
इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से जिले में होने वाले बाल तस्करी बाल श्रम और बाल शोषण को समाप्त किया जा सकता है । इस कार्य में करने में आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत प्रतिनिधि अहम योगदान दे सकते हैं ।
सभी प्रतिभागियों को मैपिंग प्रक्रिया मैपिंग हेतु प्रपत्र के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रकाश सिंह के द्वारा दिया गया !
उन्होंने बताया कि इस पूरे मैपिंग प्रक्रिया में हमें 23 श्रेणी के बच्चों को मैपिंग किया जाना है जो खतरे में है । इन्हीं 23 श्रेणी के बच्चों को सरकार के द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की पहल की जाएगी ताकि इन परिवारों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करते हुए इन्हें मानव तस्करी बाल विवाह बाल श्रम और बाल यौन शोषण से बचाया जा सके !
इसके अलावे प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी अश्वी अंश, सुष्मिता कुमारी, आयुषी पांडेय शारदा एवं रोहित शुक्ला द्वारा दिया गया
उन्मुखीकरण कार्यशाला में महिला प्रवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका ग्राम कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष, सदस्य, सहिया, सहायिका, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, कल्याण विभाग, गैर सरकारी संस्थान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
*=============================*