झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

युद्ध सुबह-सुबह दूसरे दिन भी हुए यूक्रेन में धमाके, अभी तक 137 यूक्रेनियों की हो चुकी मौत

युद्ध सुबह-सुबह दूसरे दिन भी हुए यूक्रेन में धमाके, अभी तक 137 यूक्रेनियों की हो चुकी मौत

लगातार यूक्रेन और रूस के बीच हमले होते जा रहे हैं। जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।वहाँ के लोग काफी डरे हुए नज़र आ रहे हैं।रोते बिलखते बस यही बोल रहे हैं कि जल्द से जल्द उनको रूस से निकाल लिया जाए, वरना उनकी मौत हो जाएगी। बता दें कि यह हमला कल से शुरू हुआ है और देखते ही देखते इस हमले से 137 यूक्रेनियों की अब तक जान चली गई है।
दूसरे दिन आज भी यूक्रेन पर रूसी का हमला जारी रहा है! जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार सुबह 3 धमाके सुने गए है! यूक्रेन में अफरातफरी वाला माहौल बना हुआ है! लोग यूक्रेन छोड़कर भाग रहे हैं! इधर, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र भी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं!यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के पूरी सेना को युद्ध में उतारने का घोषणा किया है!यूक्रेने ने रूसी सेना के 30 टैंकों को ध्वस्त करने का दावा किया है! यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है!अब तक लगभग 137 यूक्रेनियों की गई जान, 169 घायल चौबीस घंटे की अब तक की जंग में 137 यूक्रेनियों की जान गई है और 169 लोग घायल हुए हैं।