झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में सख्ती से चल रहा है एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, थानेदार भी हैं शामिल

शहर में सख्ती से चल रहा है एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, थानेदार भी हैं शामिल

 

जमशेदपुर :   शहर में आपराधिक वारदातों के बढ़ते ही सतर्कता बरतते हुए एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के आदेश पर पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह का अभियान इसके पहले भी शुरू किया गया था, लेकिन शुक्रवार को चलाये जा रहे अभियान में सख्ती भी की जा रही है. स्कूटी की डिक्की और कार के डिक्की भी खुलवाकर उसकी जांच की जा रही है. इसको लेकर सड़क पर थोड़ी भीड़ भी लग रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वाहनों को आगे की तरफ बढ़ने दिया जायेगा. अभियान की खासियत यह भी है कि शहर के कई थानेदार भी खुद लगे हुये हैं.
क्राइम चेकिंग अभियान में किसी को भी छूट नहीं दी जा रही है. पुलिस हो या पत्रकार सभी की गाड़ियों की जांच की जा रही है. साथ ही कमर की भी जांच की जा रही है. कमर की जांच करने का मुख्य कारण यह है कि कोई अपराधी हथियार लेकर तो नहीं जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक हथियार बरामदगी की सूचना नहीं मिली है. इसके पहले जब भी इस तरह का अभियान चलाया गया था, तब हथियार की बरामदगी भी होती रही है.
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शहर के सभी चौक-चौराहें पर चलाये जा रहे हैं. इसके लिये स्थानीय पुलिस को ही लगाया गया है. कुछ लोग तो पुलिस को देखते हुये दूर से ही बैरंग लौट रहे हैं. यह अभियान हेलमेट के विरूद्ध नहीं है, लेकिन जो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुये हैं वे भी पुलिस को देख आगे की तरफ बढ़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.