झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स 2022: रूस और यूक्रेन विवाद के ठीक अगले ही दिन आज शेयर बाजार 947 अंक तेजी के साथ खुला

सेंसेक्स 2022: रूस और यूक्रेन विवाद के ठीक अगले ही दिन आज शेयर बाजार 947 अंक तेजी के साथ खुला

रूस और यूक्रेन के विवाद में शेयर बाजार में काफी गिरावट आ गई थी, जिसे काफी लोगों को कोरोड़ो का नुकसान हो गया था। लेकिन आज दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। वहीं कल भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद हुए थे।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,866 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,028 शेयर तेजी के साथ और 753 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 85 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 22 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 26 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 53 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 240 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 947.34 अंक की तेजी के साथ 55477.25 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 286.50 अंक की तेजी के साथ 16534.50 अंक के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप गेनर:-
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 917.85 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 27 रुपये की तेजी के साथ 659.70 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 41 रुपये की तेजी के साथ 1,114.55 रुपये के स्तर पर खुला।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 680.05 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 27 रुपये की तेजी के साथ 454.75 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर:-
सिपला का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 893.95 रुपये के स्तर पर खुला।
ब्रिटानिया का शेयर करीब 83 रुपये की गिरावट के साथ 3,363.00 रुपये के स्तर पर खुला।